Sunday, 27 April 2014

न्यूज् और मीडिया के विषय पर उतर प्रदेश प्रेस क्लब में आयोजित एक सेमिनार में भारत निर्वाचन आयोग के सूबाई प्रमुख उमेश सिन्हा, जस्टिस हैदर अब्बास रजा, वरिष्ठ पत्रकार के विक्र

 न्यूज् और मीडिया के विषय पर उतर प्रदेश प्रेस क्लब में आयोजित एक सेमिनार में भारत निर्वाचन आयोग के सूबाई प्रमुख उमेश सिन्हा, जस्टिस हैदर अब्बास रजा, वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव, राजनाथ सिंह सूर्य, ज्ञानेंद्र शर्मा, रवीन्द्र कुमार सिंह, गोविंद पंत राजू और सीनियर एडवोकेट आइ बी सिंह ने अपने विचार रखे।अच्छे और बेहद जरूरी सवाल पर विचार भी गंभीर आए।लेकिन निचोड़ वही रस्मी रहा जो पिछले कई सालों से लगातार आता रहा है । इसमें कोई शक नहीं कि चुनाव आयोग की कोशिशों के चलते पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव दिखे है और बूथ कैप्चर करने के गंदे धंधे पर कठोर अंकुश लगाया गया है।मतदान का प्रतिशत लगातार बढना लोकतंत्र की मजबूती का बड़ा संकेत है । ये उपलब्धियां हासिल करना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी बात है लेकिन अच्छाइयों के साथ ही अलग-अलग तरह की नई बुराइयों भी स्थान बना रही हैं और पेड न्यूज इसमें सबसे ऊपर है ।अधिकांश मीडिया संस्थानों में बेशर्मी की हदें पार करते हुए मार्केटिंग टीम के साथ ही पत्रकारों को भी इस काम में लगा दिया है । सभी संसदीय क्षेत्र के लिए अलग-अलग उम्मीदवारो के लिए अलग-अलग पैकेज आफर है । पांच से पचास लाख रुपए का पैकेज उपलब्ध है जिसमें विग्यापन और खबरों के चार्ज और स्पेस की डिटेल्स है।और अगर खबरों में ज्यादा फेवर की चाहत है तो उसके लिए अलग से पैकेज डील है।सब कुछ खुला चल रहा है और किसी को किसी का कोई डर नहीं है । दरअसल बड़े पैमाने पर चल रहे इस खुले बाजार में छोटे बड़े सब शामिल हैं । एक बड़े अखबार ने तो अपने सभी जिला मुख्यालयों पर तैनात ब्यूरो इन्चार्ज और क्षेत्रीय कार्यालय के सम्पादकीय प्रभारियों को सीधे टारगेट दे दिए हैं कि उन्हें लोकतन्त्र के इस सहालग में इतने लाख रुपए का रेवेन्यू लाना है । कुछ मजे में तो कुछ मजबूरी में ऐसा कर रहे हैं और मजेदार बात यह है कि सब कुछ जानते हुए भी चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है क्योंकि वह कुछ कर ही नहीं सकता है । मजबूरी यह कि उसे कुछ करने का अधिकार नहीं है।हां, सेमिनार कर सकता है ।

No comments:

Post a Comment