Friday 28 February 2014

ifwj

देश के सभी मीडिया संस्थानो के पत्रकारों और गैर पत्रकारों को वेज बोर्ड का अनमोल तोहफा दिलाने की ऐतिहासिक लड़ाई के अहम किरदार।भाई M.S.Yadav के साथ फेडरेशन ऑफ पीटीआई एम्प्लॉइज यूनियन्स के प्रति निधि ,I.F.W.J.के अध्यक्ष कामरेड के विक्रम राव, प्रधान महासचिव कामरेड परमानन्द पाण्डेय जी तथा अन्य साथियों की यादगार तस्वीरें।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देश के सभी मीडिया फैडरेशन को एक छतरी के नीचे आने का यह मुफीद वक्त है

Thursday 27 February 2014

झीलो की नगरी उदयपुर में आई डब्ल्यू एफ जे का 67 वां अधिवेशन संपन्न



ifwj67sashtion

 झीलो की नगरी उदयपुर में आई डब्ल्यू एफ जे का 67 वां अधिवेशन संपन्न 

झीलों के शहर उदयपुर में आई एफ डब्ल्यू जे के 67 वें नेशनल कांैंसिल सेशन के उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान के विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल

राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री सुश्री गिरजा व्यास और परमानंद पांडे, राष्ट्रªीय सचिव हेमंत तिवारी मध्य प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के

अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा और संयोजक सतीश सक्सेना के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के पत्रकारों ने सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें पदेश के महासचिव सलमान खान भोपाल

श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव जवाहर सिंह कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, सहित प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेेन्द्र अध्वर्यु टीकमगढ़ अनेक साथी पत्रकार थे। राजस्थान

प्रवास पर पत्रकारों ने सम्मेलन के पश्चात राजस्थान के धार्मिक स्थानों का भ्रमण भी किया जिसमें नाथद्वारा, सांवरिया सेठ ,देवी मंदिर और अजमेर शरीफ खास थे।

लोटते में उज्जैन नगरी में महाकाल, बड़े गणेश, हरसिद्धी आदि केश् दर्शन किए। सतीश सक्कसेना के नेतृत्व में पत्रकारों का दल काफी उत्साहित रहा।

Wednesday 26 February 2014

झीलों के शहर उदयपुर में IFWJ (Indian Federation Of Working Journalists) के 67 वें National Council Session

झीलों के शहर उदयपुर में IFWJ (Indian Federation Of Working Journalists) के 67 वें National Council Session के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री सुश्री गिरिजा व्यास और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रम राव, प्रधान महासचिव परमानन्द पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव हेमंत तिवारी, के एम झा, अबदुल्ला, सत्य पारीक के साथ ही यूपी के साथियो Hasib Siddiqi और Siddharth Kalhans मौजूद थे।देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब पांच सौ से ज्यादा पत्रकार इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है।गिरिजा व्यास का कहना था कि चुनौतियां के बावजूद श्रमजीवी पत्रकारों को खरा उतरना होगा।

Saturday 8 February 2014

मजीठिया आयोग के संदर्भ में सुको के आदेश का आईएफडब्ल्यूजे ने किया स्वागत

मजीठिया आयोग के संदर्भ में सुको के आदेश का आईएफडब्ल्यूजे ने किया स्वागत

भोपाल। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे ) ने मजीठिया वेतन बोर्ड की संवैधानिकता को कायम रखने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है । चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम सहित तीन जजों की बेंच द्वारा मजीठिया आयोग की सिफारिसों को लागू किये जाने के आदेश का आईएफडब्ल्यूजे के अध्यक्ष के. विक्रमराव और महासचिव परमानंद पांडे ने स्वागत किया है तथा कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पत्रकारों के हितों को बढ़ावा देने वाला है। यहां यह उल्लेखनीय है कि वेतन बोर्ड की सिफारिशों को चुनौती देने वाले विभिन्न अखबारों की याचिकाओं को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संशोधित वेतन 11 नवंबर 2011 से लागू होगा, जिस दिन केंद्र ने सिफारिशों को अधिसूचित किया था। सिफारिशें अप्रैल 2014 से कार्यान्वित होंगी और सभी बकाया राशि का भुगतान एक साल के भीतर चार किश्तों में 

Tuesday 4 February 2014

वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे पुनः गंभीर बीमारी की अवस्था में पीपुल्स अस्पताल में भर्ती

वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे पुनः गंभीर बीमारी की अवस्था में पीपुल्स अस्पताल में भर्ती

वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे अपनी गंभीर बीमारी से ठीक नहीं हुए हैं। उन्हें कल अक्षय अस्पताल में पुनः भर्ती कराया गया तथा आज प्रातः उन्हें पीपुल्स हास्पिटल में शिफ्ट किया गया

है।इस समय उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में है।

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट से संबद्ध भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों से और पत्रकार संगठनों से अपील की है कि वे

राजेश दुबे की गंभीर हालत को देखते हुए उनके मदद हेतु आगे आएं, जिससे कि उनके परिवार कोू इस संकट से उबरने में सहयोग मिल सके।

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध है कि वे वरिष्