Thursday, 24 July 2014
Bhopal warking jounlist unian
वर्किंग जर्नलिस्ट जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल (श्रमजीवी पत्रकार संघ)के तत्वाधान में 19,20,21 अप्रेल 1969 में अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ का चैदहवां अधिवेषन भोपाल में आयोजित किया गया,जिसमें भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिवाकर बी. लेले के साथ श्री धन्नालाल शाह,एल.एस.हरदेनिया,प्रेमचंद मोदी,राजेन्द्र नूतन, तरूण कुमार भादुड़ी,व्ही.टी. जोषी, त्रिभुवन यादव, युगल बिहारी अग्निहोत्री,राजेन्द्र सिंह कष्यप, कैलाष श्रीवास्तव राधेष्याम शर्मा ,दिनकर शुक्ला सहित देष और प्रदेष के सेकड़ों पत्रकार उपस्थिति मं पत्रकारों ने आई एफ डब्ल्यू जे से जुड़े होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। पत्रकार भवन केे निर्माण के लिये पत्रकार भवन निर्माण समिति का गठन करने का और इसका विधान बनाने का निर्णय लिया गया था। इसी भावना के अनुरूप पत्रकान भवन समिति का विधान 1970 मंे रजिस्टर्ड करया गया। इस अवसर पर आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद एवं प्रतिनिधि तथा मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
भोपाल में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 14 वे सम्मेलन मेंलिखित रूप से प्रस्ताव पारित कर महाकौषल क्षेत्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ जबलपुर अध्यक्ष भगवती प्रसाद बाजपेयी दंडकारण्य,क्षेत्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष के़़़़़़.वासु ग्वालियर,चंबल संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा्ॅ़़ के एस श्रीवास्तव, श्री मधुकर खरे रायपुर, रामचंद्र नीमा इंदौर,श्री हीरालाल गुप्ता जबलपुर अक्षय मुदगल इंदौर श्री प्रकाष दिनकर उपाध्याय रतलाम,प्रेम श्रीवास्तव भोपाल,एम जी वैद्य,,भोपाल दिनकर शुक्ला,भोपाल और विष्णु राजोरिया भोपाल,गोविंद तोमर भोपाल,सुषील दीक्षित रीवा, विष्णु खरे,श्रीमती प्रभा रत्ना भोपाल, सदोयमल राजपूत भोपाल, विचित्र कुमार सिन्हा भोपाल इन सभी ने आई एफ डब्ल्यू जे से हमेषा जुड़े रहने का संकल्प किया था। पत्रकार भवन को इसी संगठन से जुड़े रहने के लिए एक पत्रकार भवन समिति बनाने का निर्णय लिया गया था,जिसमंे पत्रकार भवन में देष के सभी पत्रकारांे की सुविधा उनके विकास के लिये कार्य करने का संकल्प लिया गया।
पत्रकार भवन के निर्माणकर्ता पत्रकार लोग संकुचित विचारधारा के नहीं थें। वे पत्रकार भवन को देष का सबसे बड़ा पत्रकारिता शोध संस्थान के रूप में तथा रचनात्मक गतिविधियांे के लिये निर्मित करना चाहते थे। पत्रकार भवन के संबंध में हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री बनारसी दास चतुर्वेदी चाहते थे कि पत्रकार भवन की आत्मा इसकी स्वतः की होना चाहिये।
पत्रकार भवन समिति के पंजीकृत विधान मं भोपाल के पत्रकारों के साथी मध्यप्रदेष कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री को भी मनोनीत किए जाने का प्रावधान है,क्योंकि अध्यक्ष परंपरानुसार मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ (वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन स्टेट यूनिट) जो आई एफ डब्ल्यू जे से संबंद्ध ही इसके अध्यक्ष और एवं महासचिव मध्यप्रदेष के विभिन्न शहरांे से निर्वाचित होते हैं। इसके अतिरिक्त पत्रकार भवन समिति के विधान मंे एक शासकीय अधिकारी एक समाज सेवी दान दाता प्रतिनिधि को भी दिये जाने का भी प्रावधान रखा गया है। वर्तमान में पत्रकार भवन समिति के चुनाव में अनक विसंगतियां आ रही हैंै। पत्रकार भवन समिति के विधान मंे परिवर्तन संषोधन करने के प्रयास किए जा रहे हेंै, पर जो पत्रकार भवन के निर्माणकर्ताओं एवं उसके निर्माण में सहयोग देने वाले हजारों नागरिकों की भावनाओं और उद्देष्यों के विरूद्ध है।
वर्किंग जर्नलिस्ट यूयनियन भोपाल (श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल) इसकी निंदा करता है।
मोबाईल नं0
9759041701 राजेन्द्र कष्यप
एम आई जी 11/4 गीतांजली कांपलेक्स अध्यक्ष
भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल
Wednesday, 23 July 2014
Monday, 21 July 2014
पत्रकार भवन का शीघ्र ही कायाकल्प होगा
पत्रकार भवन का शीघ्र ही कायाकल्प होगा
भोपाल, दिनांक 25-6-2014। पत्रकार भवन समिति भोपाल की आम सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रबंधकारिणी के सदस्यों एवं आमसभा के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार भवन की समस्याओं पर वक्ताओं ने अपनी चिंता जाहिर की। प्रबंधकारिणी सदस्यों ने आमसभा के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पत्रकार भवन के रख-रखाव सहित अन्य विषयों पर आमसभा के सदस्यों से राय लेकर निर्णय लेकर कायाकल्प किया जायेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रबंधकारिणी मंडल के सदस्यों की यह पहली आमसभा थी। बैठक में जहां एन.पी.अग्रवाल अध्यक्ष, विनय डेविड उपाध्यक्ष, राधावल्लभ शारदा कोषाध्यक्ष, प्रबंधकारिणी के सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अवधेश भार्गव, सुशील शर्मा, आशीष चौधरी, श्री विनोद खुजनेरी, कल्पना शर्मा, उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री ओमप्रकाश मेहता, कृष्ण मोहन झा, श्री कैलाश गौड़, राजेन्द्र कश्यप, संजय शर्मा, चंदाबारगल, विनोद श्रीवास्तव, उज्जैन से आये हुये श्री अरुण जैन एवं श्री अर्जुन चंदेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर भोपाल के वरिष्ठ अभिभाषक श्री राकेश गोहिल एवं श्रीमती कल्पना गोहिल विशेष रूप से उपस्थित थे।
भोपाल, दिनांक 25-6-2014। पत्रकार भवन समिति भोपाल की आम सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रबंधकारिणी के सदस्यों एवं आमसभा के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार भवन की समस्याओं पर वक्ताओं ने अपनी चिंता जाहिर की। प्रबंधकारिणी सदस्यों ने आमसभा के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पत्रकार भवन के रख-रखाव सहित अन्य विषयों पर आमसभा के सदस्यों से राय लेकर निर्णय लेकर कायाकल्प किया जायेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रबंधकारिणी मंडल के सदस्यों की यह पहली आमसभा थी। बैठक में जहां एन.पी.अग्रवाल अध्यक्ष, विनय डेविड उपाध्यक्ष, राधावल्लभ शारदा कोषाध्यक्ष, प्रबंधकारिणी के सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अवधेश भार्गव, सुशील शर्मा, आशीष चौधरी, श्री विनोद खुजनेरी, कल्पना शर्मा, उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री ओमप्रकाश मेहता, कृष्ण मोहन झा, श्री कैलाश गौड़, राजेन्द्र कश्यप, संजय शर्मा, चंदाबारगल, विनोद श्रीवास्तव, उज्जैन से आये हुये श्री अरुण जैन एवं श्री अर्जुन चंदेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर भोपाल के वरिष्ठ अभिभाषक श्री राकेश गोहिल एवं श्रीमती कल्पना गोहिल विशेष रूप से उपस्थित थे।
Tuesday, 15 July 2014
Tamil Nadu Journalists get Rs.7500 as pension
Tamil Nadu Journalists get Rs.7500 as pension - Tamil Nadu Journalists get Rs.7500 as pension
JOURNALISTS’ PENSION
This scheme is being implemented since 1986. A monthly pension of Rs.6000/- was given to retired journalists in indigent circumstances who had served for 20 years and above. Hon’ble Chief Minister Jayalalitha has enhanced this pension amount to Rs.7,500/- from 07.10.2013.
Beneficiaries List
JOURNALISTS’ FAMILY PENSION
A monthly family pension of Rs.3000/- was given to the wife of a Journalist pensioner on his death. Hon’ble Chief Minister has enhanced this amount to Rs.4500/- from 07.10.2013.
Beneficiaries List
JOURNALISTS’ FAMILY BENEFIT FUND
Journalists' Family Benefit Fund is being given from the Chief Minister's Public Relief Fund to families of journalists who happen to die while serving as editor/sub-editor/reporter/photographer/proof reader. The amount being paid are as follows:
Beneficiaries List
No. of Years Served Eligible Amount
5 Rs.50,000 /-
10 Rs.1,00,000 /-
15 Rs.1,50,000 /-
20 Rs.2,00,000 /-
JOURNALISTS’ MEDICAL WELFARE FUND
Rs.1 crore has been allocated for this fund and deposited with Tamil Nadu Power Finance and Infrastructure Development Corporation. A Journalist in service who suffers from serious illness is eligible for a sum of Rs.50,000/- for medical treatment. The Fund is given from the interest accrued from the deposit.
Beneficiaries List
GOVERNMENT RENTAL HOUSING SCHEME FOR JOURNALISTS
Tamil Nadu Housing Board is allotting rental quarters to journalists under special category.
HOUSE SITES FOR JOURNALISTS
Under this scheme, journalists are provided with house sites at concessional rates.
l
FREE BUS PASSES TO JOURNALISTS
To enable journalists to collect news, free bus passes valid for a year to travel in Government Transport Corporation buses are issued every year.
This scheme is being implemented since 1986. A monthly pension of Rs.6000/- was given to retired journalists in indigent circumstances who had served for 20 years and above. Hon’ble Chief Minister Jayalalitha has enhanced this pension amount to Rs.7,500/- from 07.10.2013.
Beneficiaries List
JOURNALISTS’ FAMILY PENSION
A monthly family pension of Rs.3000/- was given to the wife of a Journalist pensioner on his death. Hon’ble Chief Minister has enhanced this amount to Rs.4500/- from 07.10.2013.
Beneficiaries List
JOURNALISTS’ FAMILY BENEFIT FUND
Journalists' Family Benefit Fund is being given from the Chief Minister's Public Relief Fund to families of journalists who happen to die while serving as editor/sub-editor/reporter/photographer/proof reader. The amount being paid are as follows:
Beneficiaries List
No. of Years Served Eligible Amount
5 Rs.50,000 /-
10 Rs.1,00,000 /-
15 Rs.1,50,000 /-
20 Rs.2,00,000 /-
JOURNALISTS’ MEDICAL WELFARE FUND
Rs.1 crore has been allocated for this fund and deposited with Tamil Nadu Power Finance and Infrastructure Development Corporation. A Journalist in service who suffers from serious illness is eligible for a sum of Rs.50,000/- for medical treatment. The Fund is given from the interest accrued from the deposit.
Beneficiaries List
GOVERNMENT RENTAL HOUSING SCHEME FOR JOURNALISTS
Tamil Nadu Housing Board is allotting rental quarters to journalists under special category.
HOUSE SITES FOR JOURNALISTS
Under this scheme, journalists are provided with house sites at concessional rates.
l
FREE BUS PASSES TO JOURNALISTS
To enable journalists to collect news, free bus passes valid for a year to travel in Government Transport Corporation buses are issued every year.
Monday, 14 July 2014
bhopalreporter
मजीठिया के लिए गुजरात भास्कर कर्मी पहुंचे हाई कोर्ट, 14 जुलाई को होगी सुनवाई July 12, 2014.
गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिए मजीठिया पर सोमवार को सुनवाई के आदेश
चीफ रिपोर्टर सहित 10 रिपोर्टरों ने लगाई है याचिका
चीफ रिपोर्टर सहित 10 रिपोर्टरों ने लगाई है याचिका
अहमदाबाद। सुब्रत राय सहारा की तर्ज पर बहुत जल्दी देश के सबसे बड़े अखबार समूह के मालिक सुधीर अग्रवाल उनके पिता रमेशचंद्र अग्रवाल भाई पवन अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल पर भी कानून का शिकंजा कस सकता है। अपनी कंपनी के कर्मचारियों को मजीठिया नहीं देने और जबरन घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कराने का मामला गुजरात हाई कोर्ट पहुंच गया है। शुक्रवार को माननीय चीफ जस्टिस भास्कर भट्टाचार्य ने याचिक नंबर SCA– 9745/14 (prashant arun dayal & 10 others vs DB Corp.ltd) पर सुनवाई करते हुए मामले को आगे की सुनवाई के लिए एक सिंगल बेंच को सौंपने का आदेश हाई कोर्ट की रजिस्ट्री को दिया है। सोमवार यानी 14 जुलाई को सिंगल बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी। सिंगल बेंच के आदेश/फैसले पर पूरे देश के पत्रकारों की नज़र रहेगी।
क्या है मामलाः
दैनिक भास्कर ने सभी कर्मचारियों से हाल ही में एक घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कराएं है जिसमें लिखा गया है कि वे मजीठिया आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन नहीं चाहते। हस्ताक्षर न करने पर कई कर्मचारियों को इतना अधिक प्रताड़ित किया गया कि उन्हें हार कर हस्ताक्षर करने ही पड़े। हस्ताक्षर में आना-कानी करने वाले कई राज्यों के कर्मचारियों को दूरस्थ प्रदेशों में ट्रांसफर कर दिया गया। अहमदाबाद के 11 जांबाज रिपोर्टर इस अन्याय के खिलाफ एकजुट हो गए। इनका ट्रांसफर किया गया तो सभी ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए नई जगह जाने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि तुरंत हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राथमिकता से याचिका को न सिर्फ सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया।
डीबी कॉर्प के मालिकान पर कार्यवाई होना इसलिए तय माना जा रहा है क्योंकि मामला पूरी तरह से आर्थिक घपलेबाजी का है। ये न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से जुड़ा है बल्कि उन 10 हजार कर्मचारियों के हक के करोड़ों रुपए डकारने का भी है जिनके दम पर भोपाल से शुरु हुआ यह समाचार पत्र आज अरबों रुपए का कारोबार कर रहा है। जिसने पॉवर सेक्टर से लेकर एविएशन तक में भास्कर के इन्ही कर्मचारियों के दम पर बटोरा हुआ पैसा लगा दिया। कानूनी पचड़ो के चलते डीबी कार्प प्रा.लि के शेयर भी आने वाले दिनों में काफी नीचे गिरने की संभावना मार्कट से जुड़े हुए लोग बता रहे हैं। वैसे भी आईपीओ के दौरान जिन लोगों ने उंचे दामों पर शेयर खरीदे थे वो आज भी जीरो प्रतिशत प्रॉफिट में चल रहे है। ऐसे में निवेशकों को इस केस से तगड़ा झटका लग सकता है। जानकार बता रहे है कि जिस प्रकार कोर्ट ने खरबों की संपत्ति के मालिक सुबत रॉय सहारा का कोर्ट की अवमानना पर हश्र किया है वह हाल डीबी कॉर्प के मालिकान का भी हो सकता है जिन्होंने हस्ताक्षर कराने के लिए कर्मचारियों को धमकाया था।
यकीन मानिए इस केस में फैसला हो गया तो पूरे देश के मीडिया मालिकों के होश उड़ जाएंगे और कर्मचारियों के हक़ का पैसा उनके खाते में पहुंच जाएगा।
हौसला बढ़ाने के लिए याचिकाकर्ता रिपोर्टर संघ की मदद करें- #098250-47682
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।bhopal reporter
Subscribe to:
Posts (Atom)