वर्किंग जर्नलिस्ट जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल (श्रमजीवी पत्रकार संघ)के तत्वाधान में 19,20,21 अप्रेल 1969 में अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ का चैदहवां अधिवेषन भोपाल में आयोजित किया गया,जिसमें भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिवाकर बी. लेले के साथ श्री धन्नालाल शाह,एल.एस.हरदेनिया,प्रेमचंद मोदी,राजेन्द्र नूतन, तरूण कुमार भादुड़ी,व्ही.टी. जोषी, त्रिभुवन यादव, युगल बिहारी अग्निहोत्री,राजेन्द्र सिंह कष्यप, कैलाष श्रीवास्तव राधेष्याम शर्मा ,दिनकर शुक्ला सहित देष और प्रदेष के सेकड़ों पत्रकार उपस्थिति मं पत्रकारों ने आई एफ डब्ल्यू जे से जुड़े होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। पत्रकार भवन केे निर्माण के लिये पत्रकार भवन निर्माण समिति का गठन करने का और इसका विधान बनाने का निर्णय लिया गया था। इसी भावना के अनुरूप पत्रकान भवन समिति का विधान 1970 मंे रजिस्टर्ड करया गया। इस अवसर पर आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद एवं प्रतिनिधि तथा मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
भोपाल में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 14 वे सम्मेलन मेंलिखित रूप से प्रस्ताव पारित कर महाकौषल क्षेत्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ जबलपुर अध्यक्ष भगवती प्रसाद बाजपेयी दंडकारण्य,क्षेत्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष के़़़़़़.वासु ग्वालियर,चंबल संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा्ॅ़़ के एस श्रीवास्तव, श्री मधुकर खरे रायपुर, रामचंद्र नीमा इंदौर,श्री हीरालाल गुप्ता जबलपुर अक्षय मुदगल इंदौर श्री प्रकाष दिनकर उपाध्याय रतलाम,प्रेम श्रीवास्तव भोपाल,एम जी वैद्य,,भोपाल दिनकर शुक्ला,भोपाल और विष्णु राजोरिया भोपाल,गोविंद तोमर भोपाल,सुषील दीक्षित रीवा, विष्णु खरे,श्रीमती प्रभा रत्ना भोपाल, सदोयमल राजपूत भोपाल, विचित्र कुमार सिन्हा भोपाल इन सभी ने आई एफ डब्ल्यू जे से हमेषा जुड़े रहने का संकल्प किया था। पत्रकार भवन को इसी संगठन से जुड़े रहने के लिए एक पत्रकार भवन समिति बनाने का निर्णय लिया गया था,जिसमंे पत्रकार भवन में देष के सभी पत्रकारांे की सुविधा उनके विकास के लिये कार्य करने का संकल्प लिया गया।
पत्रकार भवन के निर्माणकर्ता पत्रकार लोग संकुचित विचारधारा के नहीं थें। वे पत्रकार भवन को देष का सबसे बड़ा पत्रकारिता शोध संस्थान के रूप में तथा रचनात्मक गतिविधियांे के लिये निर्मित करना चाहते थे। पत्रकार भवन के संबंध में हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री बनारसी दास चतुर्वेदी चाहते थे कि पत्रकार भवन की आत्मा इसकी स्वतः की होना चाहिये।
पत्रकार भवन समिति के पंजीकृत विधान मं भोपाल के पत्रकारों के साथी मध्यप्रदेष कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री को भी मनोनीत किए जाने का प्रावधान है,क्योंकि अध्यक्ष परंपरानुसार मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ (वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन स्टेट यूनिट) जो आई एफ डब्ल्यू जे से संबंद्ध ही इसके अध्यक्ष और एवं महासचिव मध्यप्रदेष के विभिन्न शहरांे से निर्वाचित होते हैं। इसके अतिरिक्त पत्रकार भवन समिति के विधान मंे एक शासकीय अधिकारी एक समाज सेवी दान दाता प्रतिनिधि को भी दिये जाने का भी प्रावधान रखा गया है। वर्तमान में पत्रकार भवन समिति के चुनाव में अनक विसंगतियां आ रही हैंै। पत्रकार भवन समिति के विधान मंे परिवर्तन संषोधन करने के प्रयास किए जा रहे हेंै, पर जो पत्रकार भवन के निर्माणकर्ताओं एवं उसके निर्माण में सहयोग देने वाले हजारों नागरिकों की भावनाओं और उद्देष्यों के विरूद्ध है।
वर्किंग जर्नलिस्ट यूयनियन भोपाल (श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल) इसकी निंदा करता है।
मोबाईल नं0
9759041701 राजेन्द्र कष्यप
एम आई जी 11/4 गीतांजली कांपलेक्स अध्यक्ष
भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल
No comments:
Post a Comment