Friday 12 December 2014

पत्रकार भवन आई.एफ.डब्लू.जे. की राज्य इकाई

त्रकार भवन को लेकर जो खबर आ रही है वह वास्तविक्ता से परे है।आप सभी यह बात जानते है कि पत्रकार भवन आई.एफ.डब्लू.जे. की राज्य इकाई की जिला इकाई की सम्पत्ति है। निश्चित रूप से हम सभी चाहते है कि पत्रकार भवन का स्वरूप बदले और यह पत्रकारों के लिये उपयोगी हो पर इसका स्वरूप कैसा होगा? क्या इसमें सरकार की भूमिका होगी? यह सब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रम राव और राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे जी के साथ हम सभी तय करेंगे।प्रदेश के सभी संगठन से जुडे लोगों से प्रार्थना है कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना वाली कहावत को चरितार्थ ना करें।कल मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधी मंडल मिला था उस मुलाकात के बाद जो खबर बाहर आई है वह पूरी तरह मिथ्या है मुख्यमंत्री ने कोई आश्वासन नही दिया है ना ही किसी को बधाई दी है उन्होने यह बात जरूर कही है कि पत्रकार भवन को लेकर काफी विवाद है साथ ही उन्होने आयुक्त जनसंपर्क से इस प्रस्ताव पर बात करने को कहा है।मुझे विधानसभा में यह बताया गया था कि पत्रकारों से जुडे मामलों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करना है इस नाते मै वहां गया था मै वहाIFWJ  के प्रतिनिधी के तौर पर भी नही गया था एक पत्रकार होने के नाते मै उस प्रतिनिधी मंडल में था। माननीय शारदा जी और उनके साथियों ने जो ज्ञापन वा प्रस्ताव सौपा है उससे मै सहमत नही हूं। आई.एफ.डब्लू.जे के राष्ट्रीय सचिव होने के नाते मै विश्वास दिलाता हू कि जो भी निर्णय हमारा शीर्ष नेत्रत्व लेगा वह पत्रकारों के हित में होगा।

No comments:

Post a Comment