अनिल सिंह (भोपाल)– शिवराज शासन की दस वर्षों की हकीकत सामने आने लगी है,प्रशासनिक अक्षमता जो राम-राज्य के लिए नितांत आवश्यक है की सड़ी- गली सच्चाई अब दरकने लगी है।
कल दोपहर लगभग 2 बजे मंत्रालय की चौथी मंजिल पर हल्ला मचा,यह शोर गुल जब थमा तब पता चला एक पत्रकार ने जहर खा लिया है,जब जहर खाने की सच्चाई सामने आयी तो उसने शिवराज के प्रशासन की कलई खोल दी।
सल्फास खा कर जान दी
पत्रकार और आर टी आई कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार पिता लालचंद (48)ने फर्जी जाति प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने वाले कर्मचारियों और अधिकारीयों के विरुद्ध याचिका दायर की थी,उन्होंने अपने समाचार पत्र में इस सम्बन्ध में खबर भी प्रकाशित की थी,लेकिन कुछ कार्यवाही नहीं हुई उलटे पत्रकार और उनके परिवार को धमकी मिलने लगी,पत्रकार के विरुद्ध हरियाणा में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया,पुलिस ने भी धमकी के विरुद्ध कोई संज्ञान नहीं लिया।
फेसबुक पर भी जानकारी डाली
राजेंद्र की पत्नी के अनुसार राजेंद्र ने लगभग 300 अफसरों के द्वारा फर्जी जाति प्रमाणपत्रों से नौकरी पाने का खुलासा किया था,सन 2006 से ये अधिकारी और उनके गुर्गे उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं,यह खुलासा राजेन्द्र ने फेसबुक पर भी अपलोड किया था,हरियाणा में मुकदमा दर्ज करवा कर उनसे कागजों पर जबरन दस्तखत करवा लिए गए।
प्रशासनिक व्यवस्था की पोल उजागर करती यह दर्दनाक घटना
मध्यप्रदेश में उस संगठन का राज है जिसका मूल मन्त्र ही राम-राज्य की स्थापना है,लेकिन उसके कारिंदे इस कार्य में सहयोगी नहीं बन पा रहे हैं।अधिकारीयों की उलटी-सीधी सलाहों को ये मानते है और जनता का नुकसान करते हैं,नेता जो जनता द्वारा सत्तानशीं किये जाते है वे जनता की जगह अपनी चिंता में लग जाते है और ये अधिकारी यहीं फायदा उठाते हैं,कुछ अपवाद भी होते हैं लेकिन वे भी इस गन्दगी में अपनी रोटी चलाना और पेट पालना बेहतर समझते हैं।
राजेंद्र ने जो शिकायत फेसबुक पर अपलोड की
Shri.Anil kumar Gupta ji (IPS)
(inspector general of police state cyber police m.p bhopal)
कल दोपहर लगभग 2 बजे मंत्रालय की चौथी मंजिल पर हल्ला मचा,यह शोर गुल जब थमा तब पता चला एक पत्रकार ने जहर खा लिया है,जब जहर खाने की सच्चाई सामने आयी तो उसने शिवराज के प्रशासन की कलई खोल दी।
सल्फास खा कर जान दी
पत्रकार और आर टी आई कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार पिता लालचंद (48)ने फर्जी जाति प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने वाले कर्मचारियों और अधिकारीयों के विरुद्ध याचिका दायर की थी,उन्होंने अपने समाचार पत्र में इस सम्बन्ध में खबर भी प्रकाशित की थी,लेकिन कुछ कार्यवाही नहीं हुई उलटे पत्रकार और उनके परिवार को धमकी मिलने लगी,पत्रकार के विरुद्ध हरियाणा में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया,पुलिस ने भी धमकी के विरुद्ध कोई संज्ञान नहीं लिया।
फेसबुक पर भी जानकारी डाली
राजेंद्र की पत्नी के अनुसार राजेंद्र ने लगभग 300 अफसरों के द्वारा फर्जी जाति प्रमाणपत्रों से नौकरी पाने का खुलासा किया था,सन 2006 से ये अधिकारी और उनके गुर्गे उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं,यह खुलासा राजेन्द्र ने फेसबुक पर भी अपलोड किया था,हरियाणा में मुकदमा दर्ज करवा कर उनसे कागजों पर जबरन दस्तखत करवा लिए गए।
प्रशासनिक व्यवस्था की पोल उजागर करती यह दर्दनाक घटना
मध्यप्रदेश में उस संगठन का राज है जिसका मूल मन्त्र ही राम-राज्य की स्थापना है,लेकिन उसके कारिंदे इस कार्य में सहयोगी नहीं बन पा रहे हैं।अधिकारीयों की उलटी-सीधी सलाहों को ये मानते है और जनता का नुकसान करते हैं,नेता जो जनता द्वारा सत्तानशीं किये जाते है वे जनता की जगह अपनी चिंता में लग जाते है और ये अधिकारी यहीं फायदा उठाते हैं,कुछ अपवाद भी होते हैं लेकिन वे भी इस गन्दगी में अपनी रोटी चलाना और पेट पालना बेहतर समझते हैं।
राजेंद्र ने जो शिकायत फेसबुक पर अपलोड की
Shri.Anil kumar Gupta ji (IPS)
(inspector general of police state cyber police m.p bhopal)
Respected sir,
I had loged the FIR 276/13 DATED 20/07/2013 against:-
1.ANKITA KHAMBRA:-MEDICAL STUDENT (VARDHAMAN MEDICAL COLLEGE NEW DELHI)
2.DR.SHAILENDRA KHAMBRA:-GOVERNMENT HOSPITAL (LADWA, KURUKSHETRA HARYANA)
3.RAVINDRA KHAMBRA:-ENGINEER PWD(BILASPUR CG)
4.D.C KHAMBRA:-RET. DGM BHEL BHOPAL.
2.DR.SHAILENDRA KHAMBRA:-GOVERNMENT HOSPITAL (LADWA, KURUKSHETRA HARYANA)
3.RAVINDRA KHAMBRA:-ENGINEER PWD(BILASPUR CG)
4.D.C KHAMBRA:-RET. DGM BHEL BHOPAL.
ALL THESE PERSONS AGAINST FALSE CERTIFICATES ARE WORKING SC RESERVED POSTS,MP GOVT SC SCRUTINIY COMMITTEE PASSED ORDER ON 20 SEPTEMBER 2006 ALL THESE PEOPLE HAD USED FAKE SC BELDAR CERITIFICATE.MY PIL IS PENDING IN MP HIGH COURT AND DECISION IS STILL PENDING…AND CYBER THANA POLICE BHOPAL M.P HAS TILL NOW ARESSTED THESE PERSONS….HE HAS BEEN CONTINOUSLY,
HARRASED ME,THREATEN ME,TORTURED ME TILL THE DATE OF FIR HAS BEEN CHARGED AGAINST THEM.
AND EVEN KIDDNAPED ME AND TOOK ME TO KISANPUR RAISEN ON GUN POINT
ANY ACCIDENT,INCIDENT HAPPENS WITH ME.
THESE ALL PERSONS WILL BE RESPONSIBLE………
HARRASED ME,THREATEN ME,TORTURED ME TILL THE DATE OF FIR HAS BEEN CHARGED AGAINST THEM.
AND EVEN KIDDNAPED ME AND TOOK ME TO KISANPUR RAISEN ON GUN POINT
ANY ACCIDENT,INCIDENT HAPPENS WITH ME.
THESE ALL PERSONS WILL BE RESPONSIBLE………
PLZ, TAKE IMMEDIATE ACTION AND ARREST THEM THIS IS MY HUMBLE REQUEST TO YOU.
THANKS
WITH REGARDS,
YOUR’S
RAJENDRA KUMAR(RTI ACTIVIST & JOURNALIST)
MOB:-9039847100
CC:-SHRI NANDAN DUBEY JI
DGP MP POLICE
THANKS
WITH REGARDS,
YOUR’S
RAJENDRA KUMAR(RTI ACTIVIST & JOURNALIST)
MOB:-9039847100
CC:-SHRI NANDAN DUBEY JI
DGP MP POLICE
मध्यप्रदेश में फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर नौकरी के हैं कई प्रकरण
मध्यप्रदेश में हजारों ऐसे प्रकरण हैं जो शिकायत होने के बाद भी लंबित पड़े हैं और फर्जी लोग धड़ल्ले से नौकरी कर रहे हैं तुर्रा यह की ये लोग उन्हें धमकाते और परेशान भी करते हैं जो उनके फर्जिवाडे की शिकायत करते हैं।
प्रशासन या पुलिस मामले को दबाती है
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की आदत पड़ गयी है मामला दबाने की।कोई भी प्रकरण का निपटारा व्यक्ति के रसूख पर तय होता है।
स्वतन्त्र या श्रमजीवी पत्रकारों को पंगु बना दिया गया है
प्रशासनिक अधिकारीयों ने स्वतंत्र और श्रमजीवी पत्रकारों को मजबूर बना दिया है,बड़े बनिया समूहों को करोड़ों के विज्ञापन तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं बड़े समूह ख़बरों से नहीं टर्न ओवर से अपना कार्यक्रम तय करते हैं।अधिकारी इस हेतु मन्त्र नेताओं को देते हैं,और नेता भी इनकी बातों को सही मान कार्य करते हैं।इसकी परिणिति कभी -कभी राजेंद्र की आत्महत्या के रूप में सामने आती है।
मध्यप्रदेश में हजारों ऐसे प्रकरण हैं जो शिकायत होने के बाद भी लंबित पड़े हैं और फर्जी लोग धड़ल्ले से नौकरी कर रहे हैं तुर्रा यह की ये लोग उन्हें धमकाते और परेशान भी करते हैं जो उनके फर्जिवाडे की शिकायत करते हैं।
प्रशासन या पुलिस मामले को दबाती है
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की आदत पड़ गयी है मामला दबाने की।कोई भी प्रकरण का निपटारा व्यक्ति के रसूख पर तय होता है।
स्वतन्त्र या श्रमजीवी पत्रकारों को पंगु बना दिया गया है
प्रशासनिक अधिकारीयों ने स्वतंत्र और श्रमजीवी पत्रकारों को मजबूर बना दिया है,बड़े बनिया समूहों को करोड़ों के विज्ञापन तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं बड़े समूह ख़बरों से नहीं टर्न ओवर से अपना कार्यक्रम तय करते हैं।अधिकारी इस हेतु मन्त्र नेताओं को देते हैं,और नेता भी इनकी बातों को सही मान कार्य करते हैं।इसकी परिणिति कभी -कभी राजेंद्र की आत्महत्या के रूप में सामने आती है।
No comments:
Post a Comment