Thursday, 27 February 2014

ifwj67sashtion

 झीलो की नगरी उदयपुर में आई डब्ल्यू एफ जे का 67 वां अधिवेशन संपन्न 

झीलों के शहर उदयपुर में आई एफ डब्ल्यू जे के 67 वें नेशनल कांैंसिल सेशन के उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान के विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल

राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री सुश्री गिरजा व्यास और परमानंद पांडे, राष्ट्रªीय सचिव हेमंत तिवारी मध्य प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के

अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा और संयोजक सतीश सक्सेना के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के पत्रकारों ने सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें पदेश के महासचिव सलमान खान भोपाल

श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव जवाहर सिंह कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, सहित प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेेन्द्र अध्वर्यु टीकमगढ़ अनेक साथी पत्रकार थे। राजस्थान

प्रवास पर पत्रकारों ने सम्मेलन के पश्चात राजस्थान के धार्मिक स्थानों का भ्रमण भी किया जिसमें नाथद्वारा, सांवरिया सेठ ,देवी मंदिर और अजमेर शरीफ खास थे।

लोटते में उज्जैन नगरी में महाकाल, बड़े गणेश, हरसिद्धी आदि केश् दर्शन किए। सतीश सक्कसेना के नेतृत्व में पत्रकारों का दल काफी उत्साहित रहा।

No comments:

Post a Comment