झीलों के शहर उदयपुर में IFWJ (Indian Federation Of Working Journalists) के 67 वें National Council Session के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री सुश्री गिरिजा व्यास और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रम राव, प्रधान महासचिव परमानन्द पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव हेमंत तिवारी, के एम झा, अबदुल्ला, सत्य पारीक के साथ ही यूपी के साथियो Hasib Siddiqi और Siddharth Kalhans मौजूद थे।देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब पांच सौ से ज्यादा पत्रकार इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है।गिरिजा व्यास का कहना था कि चुनौतियां के बावजूद श्रमजीवी पत्रकारों को खरा उतरना होगा।
No comments:
Post a Comment