रत भूमि पर पूरे मौसम बारिश के लिए तरसते रहे लेकिन भंडारनायके इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही श्रीलंका की धरती पर भगवान इन्द्र की अतिशय कृपा प्राप्त हुई।सौ मील की रफ्तार से चलने वाली शानदार लक्जरी बस को कोलम्बो के पर्ल ग्रान्ड होटल पहुचने में करीब पौन घंटे लग गए। श्रीलंका की राजधानी के पाश इलाके एडवर्ड लेन स्थिति यह लक्जरी होटल वाकई शानदार है। मेजबान श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर होटल तक अत्यंत आत्मीयता और गर्मजोशी से इस्तकबाल किया । IFWJ के महासचिव परमानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में कुल उन्तीस पत्रकार यहां पहुंचे हैं। असम, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के कई पत्रकार साथी आज सुबह ही यहां पहुंच गए थे।कल सुबह श्रीलंका टेलीविजन के भ्रमण का कार्यक्रम है । लंच का भी कार्यक्रम वहीँ पर है। डिनर पर देश के शीर्ष पत्रकारों से मुलाकात होगी । श्रीलंका सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसका आयोजन किया है।
No comments:
Post a Comment