Wednesday, 27 August 2014

shalabhabhadoriya

ध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के शहडोल जिला सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया की पत्रकार भवन के निर्माण हेतु जमीन की अपील पर स्थानीय युवा व्यवसायी सुधीर प्रताप सिह ने ना केवल 3000(3 हजार) वर्ग फीट भूमि स्थानीय भाजपा कार्यालय के पास दान देने की घोषणा की बल्कि स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट करके अनूपपुर जाते हुए भूमि का शिलान्यास भी करा दिया। उसी समय का चित्र। इस अवसर पर आर एस एस के प्रख्यात चिंतक डाँ भगवती शरण माथुर भी उपस्थित हो गये थे।

No comments:

Post a Comment