Wednesday, 27 August 2014

shree lanka

श्रीलंका में भारतीय पत्रकारों का अद्भुत स्वागत किया गया है । लखनऊ से निकलते समय अन्य व्यस्तताओं के चलते थोड़ी अनिर्णय जैसी स्थिति बनी लेकिन आ गया. अच्छा किया।जो मित्र इस यात्रा में अनिर्णय के कारण नहीं आ सके, उन्हें ज्यादा मलाल होगा। भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़े लोगों के लिए सुखद आश्चर्य की धरती है यह, जहां अभी भी उनकी उपासना और धार्मिक आआस्था सम्बंधित उच्च स्थान यहां पर सुरक्षित एवं संरक्षित है। श्रीलंका में तैनात भारतीय उच्चायुक्त वाई. के. सिन्हा 1981 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं । अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति तो वह अपनी हैसियत से हैं लेकिन व्यवहार और आचरण से उन्होंने यहां बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। गुजरी शाम एक शानदार स्वागत भोज का आयोजन भारतीय उच्चायोग की ओर से किया गया।उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर
एम श्रीवास्तव की सुपुत्री ईशा भारतीय विदेश सेवा की 2004 बैच की अधिकारी हैं जो भारतीय उच्चायोग में सेक्रेटरी फर्स्ट (प्रेस एवं सूचना) के तौर पर तैनात हैं। होटल ताज समुद्र के क्रिस्टल रूम में IFWJ प्रतिनिधियो के साथ ही श्रीलंका के तमाम वरिष्ठ पत्रकारों का मिलन यादगार रहा। उच्चायुक्त महोदय ने भारत और श्रीलंका के संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि दोनों के बीच भाई का रिश्ता है जो हाल के वर्षों में ज्यादा प्रगाढ़ हुआ है।आज दिन भर कोलम्बो का भ्रमण कार्यक्रम है ।

No comments:

Post a Comment