Wednesday, 20 May 2015

बिना डरे आगे आयें पत्रकार, सरकार दिलाएगी उनका हक: श्रम मंत्री श्री आर्य

बिना डरे आगे आयें पत्रकार, सरकार दिलाएगी उनका हक: श्रम मंत्री श्री आर्य
भोपाल 20 मई 2015। मीडिया संस्थानों में सेवारत पत्रकार एवं गैर पत्रकार बिना किसी डर के अपने अधिकारों के लिए आगे आयें, सरकार उनके साथ है तथा उन्हें उनका पूरा हक दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। यह बात आज यहां प्रदेश के श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने अपने निवास पर भोपाल वर्किंग जर्नििलस्ट यूनियन भोपाल के तत्वावधान में उनसे भेंट करने पहुँचे पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल से कही। यह प्रतिनिधि मंडल सुप्रीम कोर्ट द्वारा 28/04/2015 को पत्रकारों के लिए मजीठिया आयोग की अनुशंसा लागू कराने के लिए राज्य सरकारों को दिए गए आदेश के पालनार्थ श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपने गया था। यूनियन के अध्यक्ष सलमान खान के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधि मण्डल से लगभग आधा घंटे की चर्चा में श्रम मंत्री श्री आर्य द्वारा मीडियाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार पूर्वक बातचीत की गई। प्रतिनिधि मण्डल ने श्रम मंत्री श्री आर्य को जब यह बताया कि मीडिया संस्थानों में पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों का जमकर दोहन तथा शोषण किया जा रहा है, उन्हें न्यूनतम वेतन राशि देकर 12 से 14 घंटे तक काम लिया जाता है। साथ ही न तो उन्हें नाइट शिफ्ट अलाउंस दिया जाता है और न ही दुर्घटना बीमा अथवा चिकित्सा सुविधा का ही लाभ मिल रहा है। जिन साथियों ने मजीठिया वेतनमान को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली है उन्हें विभिन्न तरीकों से षड्यंत्र पूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर श्री आर्य ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो घोर अन्याय है सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अक्षरश: पालन करवायेगी। पत्रकार बिना डरे अपने हक के लिए आगे आयें। सरकार उनको उनका हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
ज्ञातव्य है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में राज्य सरकारों से एक सक्षम श्रम अधिकारी की नियुक्ति कर समाचार-पत्र संस्थानों में मजीठिया वेतन आयोग के अनुसार पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों को दिये जाने वाले वेतनमान की रिपोर्ट एक माह में तैयार करके माननीय न्यायालय के समक्ष तीन माह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल के अध्यक्ष सलमान खान के नेतृत्व में श्रम मंत्री से मिले प्रतिनिधि मण्डल में विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के पत्रकार एवं गैर पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment