Friday, 24 January 2014

आई एफ डब्ल्यू जे की राष्ट्रीय समिति की बैठक उदयप्रर राजस्थान में 22 फरवरी से होगी ।

आई एफ डब्ल्यू जे  की राष्ट्रीय समिति की बैठक उदयप्रर राजस्थान में 22 फरवरी से होगी ।

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के सेक्रेट्री जनरल परमानंद पाण्डे के निर्देशानुसार वर्किंग कमेटी की आगामी बैठक 22 फरवरी से 25 फरवरी तक राजस्थान की अरावली

पहाडियों के मध्य स्थित प्रसिद्ध शहर उदयपुर  में होने जा रही है। इसी अवसर पर देश के सभी राज्यों के नेशनल काउन्सलरों सहित आन्ध्र प्रदेश,केरल,तमिलनाडू,महाराष्ट्र,बिहार, बंगाल,

उड़ीसा,उत्तर प्रदेश,कश्मीर आदि सभी प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित होंगे।

मध्य प्रदेश प्रान्त के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेश्वर शर्मा,उपाध्यक्ष राजेन्द्र अध्वर्यु,प्रदेश संयोजक एवं समंन्वयक  सतीश सक्सेेना,महा सचिव सलमान खान,जवाहर

सिंह, राजू खत्री, महेश कुमार सहित पूरे राज्य के पत्रकार साथी उदयपुर की बैठक में भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment