Tuesday, 3 December 2013

इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रांतीय इकाई का स​मेलन आगामी 7 दिस​बर को

 

भोपाल। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रांतीय समिति की बैठक 26 नव​बर 13 को संपन्न हुई  जिसमें सर्वस​मति से निर्णय लिया गया कि फेडरेशन की प्रांतीय इकाई का स​मेलन आगामी 7 दिस​बर 2013 को  आयोजित किया जाये। सम्मेलन के लिये दो जिला इकाईयों का चयन किया गया है, जिनमें विदिशा एवं उज्जैन इकाई शामिल है। समिति ने सतीश सक्सेना एवं सलमान खान को समेलन स्थल के चयन हेतु अधिकृत किया है। ये इन दोनों स्थानों  का दौरा करके समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। समिति द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि स​मेलन
के दौरान ही फेडरेशन की प्रांतीय इकाई के चुनाव संपन्न कराये जायें। इसके लिए समिति ने प्रेमनारायण प्रेमी  एवं राजेन्द्र मेहता को निर्वाचन अधिकारी  घोषित किया है। दिनांक 30 नव​बर  13 को संगठन की सदस्यता सूची का प्रकाशन किये जाने का निर्णय भी लिया गया है।

No comments:

Post a Comment