Saturday 28 December 2013

चेन्नई। श्रीलंका में एक तमिल पत्रकार की गिरफ्तारी का भारत में विरोध तेज हो रहा है।

चेन्नई। श्रीलंका में एक तमिल पत्रकार की गिरफ्तारी का भारत में विरोध तेज हो रहा है। तमिलनाडु की पालिटिकल पार्टियां और पत्रकार संघों ने शुक्रवार को पत्रकार की रिहाई के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। एमडीएमके नेता वाइको ने गुरुवार को गिरफ्तार तमिलनाडु के पत्रकार की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए पीएम मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर गु‍जारिश की है।
वाइको ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि प्रभाकरण एक पत्रकार हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। वह 25 दिसंबर को वहां पर्यटक वीजा पर गए थे। प्रभाकरण, श्रीलंकाई तमिल सांसद श्रीथरन व उत्तार प्रांतीय परिषद के निर्वाचित सदस्य पशुपति पिल्लई के साथ तमिल गांव पोन्नाविली का दौरा करने गए थे। दूसरी तरफ चेन्नई प्रेस क्लब और चेन्नई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि प्रभाकरण ने श्रीलंकाई तमिलों की स्थिति पर एक तमिल पत्रिका में कई लेख लिखे थे, बाद में उन पर आधारित एक किताब भी प्रकाशित हुई। लिहाजा प्रभाकरण की रिहाई सुनिश्चित कराई जाए।

0 Comment 

No comments:

Post a Comment