भोपाल, 18 मार्च 2015। पत्रकार भवन समिति की साधारण सभा 18 मार्च को प्रात: 11 बजे प्रारंभ हुई। बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव ‘‘कलेक्टर भोपाल द्वारा पत्रकार भवन की लीज निरस्त करने के कारण पत्रकार भवन का अधिपत्य कलेक्टर भोपाल को वापस सौंपते है।’’ सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं कलेक्टर के प्रतिनिधि एस.डी.एम. संदीप केरकट्टा को कब्जा पत्र सौंपा गया।
भविष्य में शासन द्वारा पत्रकार भवन की विशाल इमारत के निर्माण में किन-किन चीजों का समावेश हो, का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित कर आयुक्त जनसम्पर्क को पत्र सौंपा गया।
साधारण सभा में सभी पदाधिकारी एवं लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे।
धन्यवाद,
---------------------
(सुशील शर्मा)
No comments:
Post a Comment