ऐतिहासिक फैसला
इंदौर प्रेस क्लब ने
आज अपने अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को पद से हटाने के साथ ही प्राथमिक सदस्यता ही बर्खास्त कर दी है।
ये निर्णय खारीवाल को धारा 138 के एक मामले में कोर्ट द्वारा दी गई सजा के मददे नज़र होना बताया गया है। प्रेस क्लब विधान की धारा 8 (ग) के अनुसार कोर्ट से सजा सुनाये जाने के साथ ही ऐसे सदस्य की सदस्यता स्वतः ही समाप्त मानी जायेगी।
प्रेस क्लब के नोटिस बोर्ड पर महासचिव का पत्र, फैसले की कॉपी और विधान के नियम की कॉपी चस्पा की गयी है।
इंदौर प्रेस क्लब ने
आज अपने अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को पद से हटाने के साथ ही प्राथमिक सदस्यता ही बर्खास्त कर दी है।
ये निर्णय खारीवाल को धारा 138 के एक मामले में कोर्ट द्वारा दी गई सजा के मददे नज़र होना बताया गया है। प्रेस क्लब विधान की धारा 8 (ग) के अनुसार कोर्ट से सजा सुनाये जाने के साथ ही ऐसे सदस्य की सदस्यता स्वतः ही समाप्त मानी जायेगी।
प्रेस क्लब के नोटिस बोर्ड पर महासचिव का पत्र, फैसले की कॉपी और विधान के नियम की कॉपी चस्पा की गयी है।
No comments:
Post a Comment