Monday, 8 June 2015

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की टीम ने ‪#‎IFWJ‬ की 124वीं कार्यसमिति की बैठक भारत की आत्मा कहे जाने वाले राज्य Odisha की राजधानी Bhubneshwar 20 से 22 जून को आयोजित किया है।

उत्कल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की टीम ने ‪#‎IFWJ‬ की 124वीं कार्यसमिति की बैठक भारत की आत्मा कहे जाने वाले राज्य Odisha की राजधानी Bhubneshwar 20 से 22 जून को आयोजित किया है। जिसमे पुरे देश से तीन सौ प्रतिनिधि भाग लेगे। Kalinga Institute of Industrial Technology - KIIT मे आयोजित बैठक का शुभारंभ 20 जुन को ओडिशा के मुख्यमंत्री Naveen patnaik के द्वारा किया जाएगा। मध्याह्न के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) Dharmendra Pradhan शुभारंभ करेगे। KIIT University मे दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम होगे। 124वीं कार्यसमिति की बैठक का समापन जगन्नाथ पुरी यात्रा के साथ 22जुन को होगा

No comments:

Post a Comment