Thursday 18 June 2015

उडीसा के मुख्यमंत्री आई.एफ.डब्लू.जे के अधिवेषन का उद्घाटन करेंगे।

उडीसा के मुख्यमंत्री आई.एफ.डब्लू.जे के अधिवेषन का उद्घाटन करेंगे।
लखनऊ, जून 17: पत्रकारों की सुरक्षा, नेट की तटस्थता, पर्यावरण संरक्षण में पत्रकारों की भूमिका,सोशल मीडिया और उस पर दबाव, वेतन मांग में सुधार आदि, मीडिया से जुड़े विषयों पर आई.एफ.डब्लू.जे. की भुवनेष्वर में शनिवार से होने वाले अधिवेशन में चर्चा होगी। उडीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक इस त्रिदिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर मुख्य अतिथि होंगे। वे प्राकृतिक आपदा की मीडिया में रिर्पोटिंग पर व्याख्यान देंगे। आई.एफ.डब्लू.जे अध्यक्ष श्री के. विक्रम राव ने यह सूचना आज यहा दी।
देषभर के 310 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे। उत्तर प्रदेष के पत्रकार इसमें शाहजहांपुर के पत्रकार श्री जगिन्दर सिंह को जिंदा जलाने की रपट भी पेश करेंगे। आई.एफ.डब्लू.जे के अगले अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
राम. पी. यादव
Secy. IFWJ

No comments:

Post a Comment