Tuesday, 16 June 2015

पत्रकार जगेन्द्र सिंह की जलाकर हत्या के विरोध में जंतर मंतर दिल्ली में प्रदर्शन

पत्रकार जगेन्द्र सिंह की जलाकर हत्या के विरोध में जंतर मंतर दिल्ली में प्रदर्शन
नई दिल्ली : शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में पत्रकार शहीद जगेंद्र सिंह की जलाकर हत्या किए जाने के विरोध में दिल्ली यूनियन वर्किंग जर्नलिस्ट (DUWJ) (समबद इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वोर्किंग जर्नलिस्ट्स I.F.W.J.) ने जंतर मंतर नई दिल्ली पर एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में पत्रकार, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, आर टी आई एक्टिविस्ट, लेखक, रेलवे यूनियन के कर्मचारीयों ने भाग लिया | सभी ने एक स्वर में इस घटना की निंदा की और उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने को कहा | अई.एफ.डब्लू.जे. के अध्यक्ष K Vikram Rao ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार को आरोपी मंत्री राम मूर्ति वर्मा को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिये, एवं दोषी पुलिस वालो को जेल भेजना चाहिये, तथा उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिये | उन्होंने माँग करी की भारत के सभी श्रमजीवी संगठनो को इस मसले पर एकजुट होना चाहिये, और उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को खासकर एकजुट हो कर सरकार से अपने हक मांगने चाहिये | उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया की लखनऊ में इस घटना को लेकर पत्रकारों ने कोई विरोध नहीं जताया | आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा की यह एक अत्यंत दुखद घटना है और आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सभी दस लाख सदस्य शहीद जागेन्द्र सिंह के परिवार के साथ है |अई.एफ.डब्लू.जे. के प्रधान महासचिव एवं अधिवक्ता परमानन्द पाण्डेय ने कहा की अई.एफ.डब्लू.जे. ने हमेशा पत्रकारों के हितो की रक्षा करी है और आगे भी करता रहेगा | उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में कानूनी लड़ाई लड़ने की ज़रूरत पड़ी तो वे जागेन्द्र के परिवार कि सहायता करने को तैयार है | दिल्ली यूनियन वर्किंग जर्नलिस्ट के संयोजक चन्दन राय, अई.एफ.डब्लू.जे. के सेक्रेटरी राम.पी.यादव, Bhadas4media के संपादक यशवंत सिंह, दैनिक जागरण की यूनियन के सेक्रेटरी दिलीप दिवेदी, UNI एम्प्लाइज यूनियन के राजेश वर्मा, प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के सेक्रेटरी नदीम अहमद काज़मी ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करी की वह पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करे | प्रदर्शन का संचालन साथी पत्रकार श्रीकांत ने किया |
प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री Narendra Modi, गृहमंत्री Rajnath Singh व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav के नाम ज्ञापन भी सौपा गया | ज्ञापन में : 1. उत्तरप्रदेश के आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। 2. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा 3.परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करी गई।
विश्वदेव
प्रभारी सोशल मीडिया सेल अई.एफ.डब्लू.जे.

No comments:

Post a Comment