Wednesday 24 June 2015

पत्रकार संदीप की हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश के पत्रकार एकजुट, सी बी आई जांच की मांग

पत्रकार संदीप की हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश के पत्रकार एकजुट, सी बी आई जांच की मांग

भोपाल: 24 जून/ मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कटंगी में कार्यरत पत्रकार संदीप कोठारी को हाल ही में जलाकर मारने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रेस फ्रीडम फोरम ने आज राज्य सरकार से वारदात की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई को सौपने, संदीप के परिवार को पर्याप्त आर्थिक मदद, सुरक्षा और प्रदेश में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक लाकर कानून बनाने की मांग की है।

प्रेस फ्रीडम फोरम के पवन देवलिया ने बताया कि फोरम ने पत्रकार स्व. कोठारी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आज आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश पुलिस की जांच को संदिग्ध बताया है। उसने माना है कि जिस तरह से इस जघन्य हत्या के दिन से ही पुलिस स्व. कोठारी को एक अपराधी बताने का प्रयास कर रही है और उस पर फर्जी आपराधिक प्रकरण लादने वाले पुलिस अफसर को एसआईटी का मुखिया बनाकर जांच की जा रही है, उस पर हमारा भरोसा नहीं है, इसलिए हत्या के इस मामले की राज्य सरकार को सीबीआई के हाथ सौंपने की पहल करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment