Saturday, 7 September 2013

मुजफ्फरनगर में हिंसा, पत्रकार समेत नौ मृत, कर्फ्यू

मुजफ्फरनगर में हिंसा, पत्रकार समेत नौ मृत, कर्फ्यू
मुजफ्फरनगर, रविवार, 8 सितंबर 2013

मुजफ्फरनगर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद हालात बेकाबू देखते हुए प्रदेश सरकार ने देर रात जिला प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुला लिया है। इस हिंसा में अब तक एक न्यूज चैनल के पत्रकार समेत नौ लोगो की मृत्यु हो चुकी है।

मुजफ्फरनगर शहर और देहात क्षेत्रों में दिन में हुई हिंसा के बाद साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए शनिवार शाम को मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र समेत तीन थाना क्षेत्रों में बेमियादी कर्फ्यू लगा पड़ा।

जिला मुख्यालय पर कैम्प कर रहे राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक नौ लोगो की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हिंसा में घायल 28 लोगों का विभन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर देहात क्षेत्र काफी बड़ा है और हालात को देखते हुए सेना को बुलाया गया है। (वार्ता)

No comments:

Post a Comment