Friday, 7 November 2014

patraker bhawan samete

पत्रकार भवन समिति भोपाल के उपाध्यक्ष श्री विनय डेविड ने थाना टी टी नगर में, भोपाल के कुछ नामचीन पत्रकारों के विरुद्ध,जो एक गिरोह के रूप में संगठित हो,समिति के विरुद्ध धोखाधड़ी कर नुकसान पंहुचाने का कार्य कर रहे थे, रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया है,
उल्लेखनीय है,कि गत 19 जून 2014 को सहायक पंजीयक भोपाल नर्मदापुरम संभाग ने अपने निर्णय में श्री एन पी अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति को वैध ठहरा कर मान्यता दी थी, एवम् अन्य दो फर्जी दावेदारों के दावे को खारिज कर दिया था, बाद में ये फर्जी लोग रजिस्ट्रार के समक्ष भ़ी अपील के माध्यम से गये, और रजिस्ट्रार पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में निर्णय के लिये बाध्य किया,
किन्तु रजिस्ट्रार इनके सामने नहीं झुके,और अपने फैसले में लिखा कि मैं एक पक्ष के दबाव के कारण अपने अापको इस प्रकरण की सुनवाई,बहस,यानिर्णय से अलग करता हूं,,,इस प्रकार इन फर्जी लोगों के मंसूबो पर पानी फिर गया,
अब एक तथा कथित सचिव पत्रकार भवन समिति ने एक संगठित गिरोह बनाकर 11 लोगों के नाम छापकर,पत्रकार भवन समिति का लेटर पैड छपवाया है,जिसमे़ं संस्था का पंजीयन नम्बर भी छपवाया है, और बैंक आफ इंडिया की न्यूमारकेट भोपाल की शाखा में समिति का खाता रुकवाने की दरखास्त लगा दी,खाते का संचालन रुकवाने में कामयाब भी हो गये,इसी बीच समिति के दो चेक बाउन्स हो गये,जब कानूनी सलाहकार अवधेश भार्गव को पता चला ,तो वे बैंक शाखा गये और कानूनी तरीके से खाते का संचालन शुरू करवाया,तथा, कतिपय गिरोह के सचिव द्वारा लगाये गये आवेदन की प्रति प्राप्त की,,,
अब प्रति के आधार पर लेटरपैड में छपे 11 लोगों, जिनमें क्रमश.. विशवेश्वर शर्मा, कके डी सिंह, राजेश विशवकर्मा, प्रवीन सक्सेना, लज्जा शंकर हरदेनिया, दिनेश चन्द्र वर्मा, सलमान खान, राजेन्द्र कश्यप, जवाहर सिंह, अनिल शर्मा, अशोक मनमानी, के विरुद्ध संगठित गिरोह गठित कर,अपराधिक एवं गैरकानूनी कृत्य करने,तथा कपटपूर्ण तरीके से संस्था को नुकसान पंहुचाने का मुकदमा दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया है,,,

Tuesday, 4 November 2014

पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन

पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन

 

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 3, 2014, 17:35 IST
 
राज्य शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। यह समिति आदेश जारी होने की दिनांक से दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।
समिति के निम्न सदस्य होंगे श्री अरूण चौहान दैनिक पत्रिका भोपाल, श्री मनीष दीक्षित दैनिक भास्कर भोपाल, श्री रंजन श्रीवास्तव हिन्दुस्तान टाइम्स भोपाल, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय भोपाल, श्री रवीन्द्र वाजपेयी म.प्र. हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर, श्री लोकेन्द्र पाराशर स्वदेश ग्वालियर, श्री प्रवीण खरीवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर, श्री ब्रजेश राजपूत एबीपी न्यूज भोपाल, श्रीमती दीप्ति चौरसिया इंडिया न्यूज भोपाल, श्री रामबिहारी मिश्र दैनिक जागरण रीवा, श्री पवन शर्मा नवभारत सागर, श्री अमित जैन आज तक भोपाल, श्री आशीष चौबे पी-7 भोपाल, श्री गिरीश उपाध्याय स्वतंत्र पत्रकार भोपाल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नवदुनिया भोपाल, सुश्री सुचांदना गुप्ता टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल, श्री प्रभु पटेरिया न्यूज एक्सप्रेस भोपाल, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे भोपाल, श्री जगदीप सिंह बैस नया इंडिया भोपाल, श्री मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्तान समाचार भोपाल, श्री पी. सुंदरराजन द हिन्दू, श्री अनुराग उपाध्याय इंडिया टीवी भोपाल, श्री दीपक शर्मा प्रतिवाद डॉट कॉम भोपाल और श्री महेन्द्र गगन साप्ताहिक पहले-पहल भोपाल

Tuesday, 2 September 2014

ीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी ताजा उम्मीदों की तस्दीक करते हैं । श्री सिन्हा श्रीलंका के राजनेताओं के साथ ही अफसरों और पत्रकारों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं । 1981 बैच के आईएफएस अधिकारी श्री सिन्हा अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा जी के सुपुत्र हैं जो असम तथा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं ।मूलतः पटना के निवासी श्री सिन्हा का ननिहाल मेरे गांव से दस किलोमीटर दूर सुल्तानपुर जिले के छीतेपट्टी गांव में है जहां उनके नाना द्वारा करीब पांच दशक पहले स्थापित इंटर कॉलेज में अभी भी सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं।श्री सिन्हा जल्द ही सचिव स्तर पर प्रोन्नत होने वाले हैं और उन्होंने वादा किया है कि अगली बार स्वदेश लौटने पर ननिहाल अवश्य चलेंगे।इसी कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर एम श्रीवास्तव की सुपुत्री ईशा श्रीवास्तव से भी मुलाकात हुई जो बचपन में मेरी कालोनी में रह चुकी हैं।ईशा फिलहाल भारतीय उच्चायोग में सेक्रेटरी फर्स्ट ( प्रेस एवं सूचना ) के तौर पर तैनात हैं और भारतीय पत्रकारों के इस दौरे में उनका विशेष सहयोग रहा।ताज समुद्र होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में एक और पुराने मित्र से मिलना सुखद रहा। इलाहाबाद निवासी अभिषेक दयाल 1997 बैच के आईआईएस अधिकारी हैं जो कोलम्बो में प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के तौर पर तैनात हैं । अत्यंत शालीन और मृदुभाषी अभिषेक और मैने साल 2000- 2001 में डीडी न्यूज में साथ काम किया है।IFWJ के महासचिव श्री परमानन्द पाण्डेय, उपाध्यक्ष सत्य पारीक, महिला सचिव नमिता बोरा के साथ ही श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुदिता करियाकरवना , फॉरेन सेक्रेटरी कुरलू करियाकरवना, उपाध्यक्ष हर्षा बी अबेकून और श्रीलंकाई मीडिया के वरिष्ठ संपादकों एवं अन्य पत्रकारों ने भारत- श्रीलंका के रिश्तों पर उच्चायुक्त से खुलकर बातचीत की। उम्मीद है कि दिसम्बर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज श्रीलंका का दौरा करेंगी और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी मुल्क जाएगें।