Tuesday, 4 November 2014

पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन

पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन

 

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 3, 2014, 17:35 IST
 
राज्य शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। यह समिति आदेश जारी होने की दिनांक से दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।
समिति के निम्न सदस्य होंगे श्री अरूण चौहान दैनिक पत्रिका भोपाल, श्री मनीष दीक्षित दैनिक भास्कर भोपाल, श्री रंजन श्रीवास्तव हिन्दुस्तान टाइम्स भोपाल, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय भोपाल, श्री रवीन्द्र वाजपेयी म.प्र. हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर, श्री लोकेन्द्र पाराशर स्वदेश ग्वालियर, श्री प्रवीण खरीवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर, श्री ब्रजेश राजपूत एबीपी न्यूज भोपाल, श्रीमती दीप्ति चौरसिया इंडिया न्यूज भोपाल, श्री रामबिहारी मिश्र दैनिक जागरण रीवा, श्री पवन शर्मा नवभारत सागर, श्री अमित जैन आज तक भोपाल, श्री आशीष चौबे पी-7 भोपाल, श्री गिरीश उपाध्याय स्वतंत्र पत्रकार भोपाल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नवदुनिया भोपाल, सुश्री सुचांदना गुप्ता टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल, श्री प्रभु पटेरिया न्यूज एक्सप्रेस भोपाल, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे भोपाल, श्री जगदीप सिंह बैस नया इंडिया भोपाल, श्री मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्तान समाचार भोपाल, श्री पी. सुंदरराजन द हिन्दू, श्री अनुराग उपाध्याय इंडिया टीवी भोपाल, श्री दीपक शर्मा प्रतिवाद डॉट कॉम भोपाल और श्री महेन्द्र गगन साप्ताहिक पहले-पहल भोपाल

No comments:

Post a Comment