Friday 7 November 2014

patraker bhawan samete

पत्रकार भवन समिति भोपाल के उपाध्यक्ष श्री विनय डेविड ने थाना टी टी नगर में, भोपाल के कुछ नामचीन पत्रकारों के विरुद्ध,जो एक गिरोह के रूप में संगठित हो,समिति के विरुद्ध धोखाधड़ी कर नुकसान पंहुचाने का कार्य कर रहे थे, रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया है,
उल्लेखनीय है,कि गत 19 जून 2014 को सहायक पंजीयक भोपाल नर्मदापुरम संभाग ने अपने निर्णय में श्री एन पी अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति को वैध ठहरा कर मान्यता दी थी, एवम् अन्य दो फर्जी दावेदारों के दावे को खारिज कर दिया था, बाद में ये फर्जी लोग रजिस्ट्रार के समक्ष भ़ी अपील के माध्यम से गये, और रजिस्ट्रार पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में निर्णय के लिये बाध्य किया,
किन्तु रजिस्ट्रार इनके सामने नहीं झुके,और अपने फैसले में लिखा कि मैं एक पक्ष के दबाव के कारण अपने अापको इस प्रकरण की सुनवाई,बहस,यानिर्णय से अलग करता हूं,,,इस प्रकार इन फर्जी लोगों के मंसूबो पर पानी फिर गया,
अब एक तथा कथित सचिव पत्रकार भवन समिति ने एक संगठित गिरोह बनाकर 11 लोगों के नाम छापकर,पत्रकार भवन समिति का लेटर पैड छपवाया है,जिसमे़ं संस्था का पंजीयन नम्बर भी छपवाया है, और बैंक आफ इंडिया की न्यूमारकेट भोपाल की शाखा में समिति का खाता रुकवाने की दरखास्त लगा दी,खाते का संचालन रुकवाने में कामयाब भी हो गये,इसी बीच समिति के दो चेक बाउन्स हो गये,जब कानूनी सलाहकार अवधेश भार्गव को पता चला ,तो वे बैंक शाखा गये और कानूनी तरीके से खाते का संचालन शुरू करवाया,तथा, कतिपय गिरोह के सचिव द्वारा लगाये गये आवेदन की प्रति प्राप्त की,,,
अब प्रति के आधार पर लेटरपैड में छपे 11 लोगों, जिनमें क्रमश.. विशवेश्वर शर्मा, कके डी सिंह, राजेश विशवकर्मा, प्रवीन सक्सेना, लज्जा शंकर हरदेनिया, दिनेश चन्द्र वर्मा, सलमान खान, राजेन्द्र कश्यप, जवाहर सिंह, अनिल शर्मा, अशोक मनमानी, के विरुद्ध संगठित गिरोह गठित कर,अपराधिक एवं गैरकानूनी कृत्य करने,तथा कपटपूर्ण तरीके से संस्था को नुकसान पंहुचाने का मुकदमा दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया है,,,

No comments:

Post a Comment