Saturday, 29 November 2014

rajendra nutan




राजेंद्र नूतनजी हिंदी पत्रकारिता में सादगी की मिसाल रहे। फक्कड़ मिजाज के नूतनजी ने मूल्यों एवं सिद्धांत आधारित पत्रकारिता को हमेशा महत्व दिया। वे निष्पक्ष पत्रकारिता के हमेशा पक्षधर रहे। युवा पत्रकारों को सदैव उन्होंने प्रोत्साहित किया। इसमें मैं भी शामिल हूं। सरल, सहज नूतनजी को क्राइम एवं राजनीतिक, विधानसभा रिपोर्टिंग में महारत हासिल थी। नवभारत, (यूएनआई) यूनीवार्ता में उन्होंने लंबे समय तक सेवाएं दी। वे यूनीवार्ता से रिटायर्ड हुए। उनकी श्रद्धांजलि सभा में आप सादर आमंत्रित हैं।

Saturday, 22 November 2014

 न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला । 
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।
न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला ।
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक 

न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शि


 न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला । 
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।
न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला ।
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।

जादूगर आनन्द ने अपनी जादुई नगरी का जाल भोपाल शहर में फैला कर शहर में धमाका कर दिया है,,,

जादूगर आनन्द ने अपनी जादुई नगरी का जाल भोपाल शहर में फैला कर शहर में धमाका कर दिया है,,,
लगभग बीस वर्षों से,प्रदेश को भोपाल में मैजिक एकेडमी की सौगात का वादा करने वाले, जादूगर आनन्द भोपालियों के जजबात भुनाने फिर भोपाल आ गये हैं,
अब सभी को इनकी चाल समझ आ गई है,कि ये सिर्फ और सिर्फ सरकार से एकेडमी के नाम पर जमीन लेकर हड़पने की मंशा रखते हैं,वरना चाहे दो कमरे में ही सही,क्या ये एकेडमी खोल नहीं सकते, इस काम में एक भोपाली अजानबाहु,जो कभी बाल बढ़ाकर चोटी बॉध लेते हैं,कभी बाल सफाचट कर गंजे हो जाते हैं,कभी भोंडी सी तॉत्रिक नुमा चुग्गी दाढ़ी बढ़ाकर,अजूबा बन जाते हैं,पूरी तरह इस छलावे में साथ हैं,,
हॉ वर्तमान में जादूगर आनन्द के लिये पत्रकारों को संभालने के नाम पर,ठेका भी इन्हीं के पास है,और इनकी कारगुजारी से उद्घाटन शो में मात्र लतीन पत्रकार दिखे,बाकी पास सब्जीफेरी वालों को जिनकी दम पर ये नेता बने हैं,उन्हें बॉट दिये,शायद अभी जादूगर को समझ नहीं आया,शहर के प्रतिष्ठित लोंगो को भी इस शो में बुलाना भूल गये,,एक प्रतिष्ठित तथा शहर की चिंता कपने वाले ब्यक्ति ने तो इस बात पर ऐतराज जताया कि,जो मैदान सिर्फ खेलकूद के लिये आरक्षित है,उस मैदान में गड्ढे खोदने की इजाजत कैसे दी गई, इस मामले को न्यायालय ले जाकर शो बंद भी करवाने वाले भी हैं,तंबू के ऊपर बिजली के तारों का फैला जाल कभी भी सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है,
जादूगर आनन्द ने फोन पर चरचा में कहा, मैं जल्द ही पत्रकारों की नाराजगी दूर करने के लिये चुटइया वाले बाबा से छुटकारा पाकर,एक फोन नम्बर दे दूंगा,जिसमें सम्पर्क कर पास की समस्या दूर हो जायेगी,,,,
जैसे ही हमें नम्बर प्राप्त होगा हम वायरल करेंगे,
जादू नगरी और जादूगर के कई ऐसे अनछुये पहलू भी आपके सामने लाते रहेंगे,जो जादू के साथ साथ कई लोगों के चाल चरित्र और चेहरों से आपको भिज्ञ करायेगा,,,,

Friday, 21 November 2014

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यूजे के 68वें अधिवेशन के दूसरे दिन की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि खोजी पत्रकारिता के लिए सूचना का अधिकार मुख्य हथियार साबित हो सकता है और इसकी मदद से खोजपरक पत्रकारिता की जा सकती है। उन्होने यह भी कहा की आरटीआई के लागू होने से पहले भी खोजी पत्रकारिता होती रही है। लेकिन वर्तमान परिवेश में इसका बड़ा लाभ लिया जा सकता है। राज्यपाल मंगलवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यूजे के 68वें अधिवेशन के दूसरे दिन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। नाईक ने कहा कि देश में पत्रकारिता की शुरूआत एक मिशन के रूप में हुई। देशवासियों में स्वतंत्रता की अलख जगाने में पत्रकारों ने अद्भुत कार्य किया। देश की आजादी में बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने पत्रकारिता के माध्यम से जनमत तैयार किया था। अलग अलग भाषाओं को साथ लेकर चलना चाहिये। पत्रकारिता से समाज को एक नई सोच व नया विचार मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रेस का सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बहुत महत्व है। गर्वनर ने कहा कि जनतंत्र में पत्रकारों की बड़ी भूमिका है। उसे भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसी संगोष्ठीयों और सम्मेलन से नये विचार आते है। इसलिए ऐसे विचारों के कुंभ को नियमित होना चाहिए। उन्होंने कहा जिस प्रकार चिकित्सा डाक्टर का धर्म होता हैए ऐसा ही पत्रकारिता का धर्म है, लोगों में चेतना जगाने का। सत्य बात को हमेशा लिखा जाता रहा है। इससे समझौता नहीं होना चाहिए। पत्रकार की लेखनी का असर सीधे समाज पर होता है। इसलिये पत्रकारिता के आदर्श के अनुरूप तथ्य और सच्चाई का विशेष ध्यान रखें। राज्यपाल ने कहा कि देश के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक विकास में संचार माध्यमों का विशेष महत्व है। पत्रकार एक बड़ी ताकत है। आज विचार करने की जरूरत है कि जनहित में इस ताकत का कैसे प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में प्रमाणिकता का संकल्प जरूरी है। नाईक ने अधिवेशन में केन्द्र और राज्य सरकार से जो भी आपकी जायज मांग होगी उस प्रस्ताव की प्रति आप मुझे देंगे तो मैं आश्वासन देता हूं कि इस संबंध में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार तक आप की बात पहुंचाने का प्रयास करूंगा। प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री ने आपका कुछ आश्वासन दिये हैं। राजस्थानए गुजरातए कर्नाटका से आए पत्रकारों ने राज्यपाल को अपने प्रदेष के स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उप्र सरकार के सिंचाई सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव ने संबोधित किया। लोक निर्माण एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्याए है उनके समाधान के लिए राज्य सरकार ईमानदारी से तत्पर है। उन्होंने कहा राजनीति और मीडिया एक दूसरे पूरक है बिना दोनों के सयुंक्त एक रचनात्मक समाज की स्थापना नहीं की जा सकती। पत्रकारों की टोल टैक्स माफी की मांग को मानते हुए शिवपाल ने घोषणा कि राज्य सरकार अधीन आने वाले सभी सेतुओं पर अब पत्रकारों को टोल टैक्स नहीं देना होगा।
उन्होंने कहा कि राजनीति और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक है। राजनीति का कार्य है लोगों की सेवा करना। पत्रकारिता का भी कार्य अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए जनता को सजग करना।
राज्य सरकार के मंत्री ने कहा कि पत्रकार की कलम को कभी रुकना नहीं चाहिएए क्योंकि अच्छे विचारों को लोग पढ़ते हैं। साम्प्रदायिकता और पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ हमेशा पत्रकार लड़ते रहे हैं। यही सोंच हमारी सरकार की भी है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार एवं ओरिशा से आए पत्रकारों ने राज्य सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव को स्मृति चिन्ह भेंट की। मंत्री जी ने आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को आईएफडब्लूजे के सचिव परमानन्द पाण्डेय द्वारा जारी प्रशस्तीपत्र भेंट किया।
आईएफडब्लूजे के सोशल मीडिया प्रभारी के. विश्वदेव राव ने राज्यपाल एवं मंत्री को सोशल मीडिया पर यूनियन की गतिविधियों पर आधारित एक चलचित्र प्रदर्शनी भी दिखायी। अधिवेशन में आईएफडब्लूजे के अध्यक्ष के विक्रम राव, राष्ट्रय सचिव कृष्णमोहन झा, सचिव परमानन्द पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्याम बाबू, उपाध्यक्ष सत्य पारीक, मनोज दास, नमिता बोरा, यूपी यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्धिकी, सचिव पीके तिवारी, यूपी प्रेस क्लब के सचिव जेपी तिवारी, लखनऊ यूनियन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कलहंस, आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने अपने विचार व्यक्त कि

Wednesday, 19 November 2014

कार्यालय-दुकान नम्बर डी 20 शिव शक्ति मंदिर शास्त्री नगर छात्र शक्ति भवन के सामने भारत माता चौराहा भोपाल मध्यप्रदेश मोबाइल नम्बर 09425011198 एवं 09200011198

कार्यालय-दुकान नम्बर डी 20 शिव शक्ति मंदिर शास्त्री नगर छात्र शक्ति भवन के सामने भारत माता चौराहा भोपाल मध्यप्रदेश मोबाइल नम्बकार्यालय-दुकान नम्बर डी 20 शिव शक्ति मंदिर शास्त्री नगर छात्र शक्ति भवन के सामने भारत माता चौराहा भोपाल मध्यप्रदेश मोबाइल नम्बर 09425011198 एवं 09200011198र 09425011198 एवं 09200011198

Sunday, 16 November 2014

मजीवी पत्रकारों के वेतनमान, सूचना के अधिकार पर मंडराता खतरा और ‘निर्वाचन के दौरान

लखनऊ: नवम्बर 14: श्रमजीवी पत्रकारों के वेतनमान, सूचना के अधिकार पर मंडराता खतरा और ‘निर्वाचन के दौरान संवाददाताओं की सुरक्षा’ आदि विषयों पर लखनऊ में अगले सप्ताह 17 नवम्बर से शुरू होने वाली इण्डियन फेडरेषन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा होगी। आई.एफ.डब्लू.जे की राष्ट्रीय परिषद के 68वें अधिवेषन को उ.प्र. के राज्यपाल श्री राम नाईक संबोधित करेंगे। सार्वजनिक कार्य मंत्री श्री षिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे। 
आई.एफ.डब्लू.जे. के प्रधान सचिव परमानन्द पाण्डेय ने आज बताया की इस तीन दिवसीय अधिवेषन का सभापतित्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव करेंगे। भारत के 26 प्रदेषों के श्रमजीवी पत्रकारों के 515 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। लखनऊ में ऐसा अधिवेषन जुलाई 1988 में हुआ था। अब 26 वर्षों बाद हो रहा है। अधिवेषन के आयोजन हेतु एक समिति बनाई गई है, इस कार्यकारिणी के अध्यक्ष आई.एफ.डब्लू.जे के राष्ट्रीय सचिव हेमन्त तिवारी है, तथा सदस्यो में हसीब सिद्धीकी और सिद्धार्थ कलहंस है। इसकी मेजबानी उत्तर प्रदेष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन करेगी। प्रतिनिधि गण नवम्बर 19 को अयोध्या का भ्रमण करेंगे।

Thursday, 13 November 2014

डियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक लखनऊ में

इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक लखनऊ में

भोपाल। इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक 17 एवं 18 नवबंर को लखनऊ उत्तर प्रदेष में आयोजित की गई है। इस संबंध में इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट के सेक्रेट्री जनरल श्री परमानंद पांडे  के अनुसार 17 एवं 18 नवंबर को उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में परिषद के 68वें सत्र की शुरूआत होगी। दो दिन तक चलने वाले इस सत्र में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर सोषल मीडिया,पत्रकारिता,मजिठिया वेतन आयोग आदि विषयों पर चर्चा होगी और प्रत्येक राज्य इकाई से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ही भाग लेने के पात्र होंगे।

इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट से संबद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल की कार्यकारणी की आवष्यक बैठक राजंेद्र कष्यप की अध्यक्षता में हुई जिसमें राष्ट्रीय पर्रिषद की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेष इकाई की और से श्री दिनेषचंद्र वर्मा अध्यक्ष एवं संयोजक प्रदेष स्तरीय सदस्यता अभियान समिति के संयोजक सतीष सक्सेना वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष विष्वेष्वर शर्मा एवं राजेष विष्वकर्मा के नेतृत्व में लखनऊ की बैठक में मध्य प्रदेष का प्रतिनिधित्व करेंगे। भोपाल इकाई की कार्यकारणी की बैठक मंे महासचिव जवाहर सिंह कोषाध्यक्ष अनिल षर्मा को भोपाल से भाग लेंगे। प्रदेष के विभिन्न जिला इकाईयांे के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

आई एफ डब्ल्यू जे की राष्ट्रीय परिषद की बैठक नवम्बर में

आई एफ डब्ल्यू जे की राष्ट्रीय परिषद की बैठक नवम्बर में

Wednesday, 12 November 2014

आईएफडब्लूजे के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम रा

 
आईएफडब्लूजे के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव की वेबसाइटwww.kvikramrao.com का लांच सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के हाथों प्रेस क्लब में हुआ।इस मौके पर सोशल मीडिया पर अर्थपूर्ण परिचर्चा में पूर्व रक्षा मंत्री खुलकर बोले और दिल की बातें कहीं ।वेबसाइट में श्री राव की पांच पुस्तकें,पांच सौ लेख और यादगार तस्वीरें हैं ।

आईएफडब्लूजे के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव

आईएफडब्लूजे के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव की वेबसाइटwww.kvikramrao.com का लांच सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के हाथों प्रेस क्लब में हुआ।इस मौके पर सोशल मीडिया पर अर्थपूर्ण परिचर्चा में पूर्व रक्षा मंत्री खुलकर बोले और दिल की बातें कहीं ।वेबसाइट में श्री राव की पांच पुस्तकें,पांच सौ लेख और यादगार तस्वीरें हैं ।

Sunday, 9 November 2014

press note


अधिमान्यता नियमों को लेकर पत्रकार लामबंद

अधिमान्यता नियमों को लेकर पत्रकार लामबंद
By Tehelka Post, 8 November, 2014, 20:21
  

भोपाल। भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के आव्हान  पर आज यहां राजधानी के पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक, पत्रकार भवन में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार अधिमान्यता की संशोधित नीति ओर लेपटाप वितरण को लेकर जनसंपर्क विभाग के तौर- तरीकों  की विसंगतियों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने एक स्वर से पत्रकार हितों के विरूद्व की जा रही इस साजिश का पुरजोर विरोध किया। इसके लिये एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी में सर्वश्री दिनेशचंद वर्मा अध्यक्ष आईएफडब्ल्युजेयू, म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया, जम्प के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सेन्टृल प्रेस क्लब के राजेश सिरोठिया, जी-न्यूज के राजेन्द्र शर्मा, अरूण दीक्षित, के.के. अग्निहोत्री, डाॅ. शिशिर उपाध्याय, प्रवीण शुक्ला एवं भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरशद अली खान को नामित किया गया। यह कमेटी शीघ्र ही शासन स्तर पर अपना पक्ष रखेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि अधिमान्यता के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों से नीति की वस्तुस्थिति एवं विसंगतियों पर चर्चा करेंगे।लेपटाॅप वितरण की विसंगतीपूर्ण नीति से अप्रन्न होकर वरिष्ठ पत्रकार अरूण दीक्षित एवं जी-न्यूज के राजेन्द्र शर्मा द्वार लेपटाॅप लेने से इंकार करने पर उनका पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
बैठक में सर्वश्री शलभ भदौरिया, दिनेशचंद वर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश सिरोठिया, राजेन्द्र शर्मा, अरूण दीक्षित, भगवान उपाध्याय, के.के. अग्निहोत्री, प्रवीण शुक्ला, अरशद अली खान, धर्मेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा, नीरज निगम, उमाशरण श्रीवास्तव, महेश दीक्षित, डाॅ. एनबी राज, शिशुपालसिंह तोमर, दिलीपसिंह भदौरिया, सुनील सिंह , रमेश निगम, मदनमोहन मालवीय, गिरीश उपाध्याय, मधुकर शर्मा, इकराम मो., प्रेम कुशवाह, रामानंद द्विवेदी, राजेन्द्र माहेश्वरी, हरिओम पस्तोर, आदि पत्रकार उपस्थित थे

10-11-2014


Friday, 7 November 2014

patraker bhawan samete

पत्रकार भवन समिति भोपाल के उपाध्यक्ष श्री विनय डेविड ने थाना टी टी नगर में, भोपाल के कुछ नामचीन पत्रकारों के विरुद्ध,जो एक गिरोह के रूप में संगठित हो,समिति के विरुद्ध धोखाधड़ी कर नुकसान पंहुचाने का कार्य कर रहे थे, रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया है,
उल्लेखनीय है,कि गत 19 जून 2014 को सहायक पंजीयक भोपाल नर्मदापुरम संभाग ने अपने निर्णय में श्री एन पी अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति को वैध ठहरा कर मान्यता दी थी, एवम् अन्य दो फर्जी दावेदारों के दावे को खारिज कर दिया था, बाद में ये फर्जी लोग रजिस्ट्रार के समक्ष भ़ी अपील के माध्यम से गये, और रजिस्ट्रार पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में निर्णय के लिये बाध्य किया,
किन्तु रजिस्ट्रार इनके सामने नहीं झुके,और अपने फैसले में लिखा कि मैं एक पक्ष के दबाव के कारण अपने अापको इस प्रकरण की सुनवाई,बहस,यानिर्णय से अलग करता हूं,,,इस प्रकार इन फर्जी लोगों के मंसूबो पर पानी फिर गया,
अब एक तथा कथित सचिव पत्रकार भवन समिति ने एक संगठित गिरोह बनाकर 11 लोगों के नाम छापकर,पत्रकार भवन समिति का लेटर पैड छपवाया है,जिसमे़ं संस्था का पंजीयन नम्बर भी छपवाया है, और बैंक आफ इंडिया की न्यूमारकेट भोपाल की शाखा में समिति का खाता रुकवाने की दरखास्त लगा दी,खाते का संचालन रुकवाने में कामयाब भी हो गये,इसी बीच समिति के दो चेक बाउन्स हो गये,जब कानूनी सलाहकार अवधेश भार्गव को पता चला ,तो वे बैंक शाखा गये और कानूनी तरीके से खाते का संचालन शुरू करवाया,तथा, कतिपय गिरोह के सचिव द्वारा लगाये गये आवेदन की प्रति प्राप्त की,,,
अब प्रति के आधार पर लेटरपैड में छपे 11 लोगों, जिनमें क्रमश.. विशवेश्वर शर्मा, कके डी सिंह, राजेश विशवकर्मा, प्रवीन सक्सेना, लज्जा शंकर हरदेनिया, दिनेश चन्द्र वर्मा, सलमान खान, राजेन्द्र कश्यप, जवाहर सिंह, अनिल शर्मा, अशोक मनमानी, के विरुद्ध संगठित गिरोह गठित कर,अपराधिक एवं गैरकानूनी कृत्य करने,तथा कपटपूर्ण तरीके से संस्था को नुकसान पंहुचाने का मुकदमा दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया है,,,

Tuesday, 4 November 2014

पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन

पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन

 

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 3, 2014, 17:35 IST
 
राज्य शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। यह समिति आदेश जारी होने की दिनांक से दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।
समिति के निम्न सदस्य होंगे श्री अरूण चौहान दैनिक पत्रिका भोपाल, श्री मनीष दीक्षित दैनिक भास्कर भोपाल, श्री रंजन श्रीवास्तव हिन्दुस्तान टाइम्स भोपाल, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय भोपाल, श्री रवीन्द्र वाजपेयी म.प्र. हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर, श्री लोकेन्द्र पाराशर स्वदेश ग्वालियर, श्री प्रवीण खरीवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर, श्री ब्रजेश राजपूत एबीपी न्यूज भोपाल, श्रीमती दीप्ति चौरसिया इंडिया न्यूज भोपाल, श्री रामबिहारी मिश्र दैनिक जागरण रीवा, श्री पवन शर्मा नवभारत सागर, श्री अमित जैन आज तक भोपाल, श्री आशीष चौबे पी-7 भोपाल, श्री गिरीश उपाध्याय स्वतंत्र पत्रकार भोपाल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नवदुनिया भोपाल, सुश्री सुचांदना गुप्ता टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल, श्री प्रभु पटेरिया न्यूज एक्सप्रेस भोपाल, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे भोपाल, श्री जगदीप सिंह बैस नया इंडिया भोपाल, श्री मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्तान समाचार भोपाल, श्री पी. सुंदरराजन द हिन्दू, श्री अनुराग उपाध्याय इंडिया टीवी भोपाल, श्री दीपक शर्मा प्रतिवाद डॉट कॉम भोपाल और श्री महेन्द्र गगन साप्ताहिक पहले-पहल भोपाल