आई एफ डब्ल्यू जे की राष्ट्रीय परिषद की बैठक नवम्बर में
भोपाल। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक अगले माह लखनऊ में आयोजित की गई है। इस संबंध में आईएफडब्ल्यूजे के सेक्रेट्री जनरल श्री परमानंद पांडे ने बताया कि सभी राज्य इकाईयों को सूचना जारी कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार 17 एवं 18 नवम्बर को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में परिषद के 68वें सत्र की शुरूआत होगी। दो दिन तक चलने वाले इस सत्र में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर सोशल मीडिया, पत्रकारिता, मजिठिया वेतन आयोग आदि विषयों पर चर्चा होगी और प्रत्येक राज्य इकाई से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ही भाग लेने के पात्र होंगे। सभी साथी ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़े साथ लायें यह जानकारी मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव श्री राजेश विश्वकर्मा ने अपने एक वक्तव्य में दी है
No comments:
Post a Comment