
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।
No comments:
Post a Comment