Saturday 22 November 2014

न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शि


 न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला । 
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।
न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला ।
काशी के पराड़कर स्मृति भवन में श्री लंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुदिथा करियाकरवाना ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि उन्हें इतना स्नेह और सम्मान मिला है जितना एक अभिभावक अपने बच्चे को देता है। इतना बोलते वक्त उनकी आँखों मैं आंसू आ गए।
१६ नवम्बर को श्री लंका के ३० पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएफडब्लूजे के ६८वें कार्यपरिषद के सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचा था। १८ नवम्बर को यह दल अयोध्या होते हुए कुशीनगर और पिछले दो दिनों से सारनाथ तथा काशी के प्रवास पर था।

No comments:

Post a Comment