Sunday 9 November 2014

अधिमान्यता नियमों को लेकर पत्रकार लामबंद

अधिमान्यता नियमों को लेकर पत्रकार लामबंद
By Tehelka Post, 8 November, 2014, 20:21
  

भोपाल। भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के आव्हान  पर आज यहां राजधानी के पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक, पत्रकार भवन में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार अधिमान्यता की संशोधित नीति ओर लेपटाप वितरण को लेकर जनसंपर्क विभाग के तौर- तरीकों  की विसंगतियों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने एक स्वर से पत्रकार हितों के विरूद्व की जा रही इस साजिश का पुरजोर विरोध किया। इसके लिये एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी में सर्वश्री दिनेशचंद वर्मा अध्यक्ष आईएफडब्ल्युजेयू, म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया, जम्प के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सेन्टृल प्रेस क्लब के राजेश सिरोठिया, जी-न्यूज के राजेन्द्र शर्मा, अरूण दीक्षित, के.के. अग्निहोत्री, डाॅ. शिशिर उपाध्याय, प्रवीण शुक्ला एवं भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरशद अली खान को नामित किया गया। यह कमेटी शीघ्र ही शासन स्तर पर अपना पक्ष रखेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि अधिमान्यता के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों से नीति की वस्तुस्थिति एवं विसंगतियों पर चर्चा करेंगे।लेपटाॅप वितरण की विसंगतीपूर्ण नीति से अप्रन्न होकर वरिष्ठ पत्रकार अरूण दीक्षित एवं जी-न्यूज के राजेन्द्र शर्मा द्वार लेपटाॅप लेने से इंकार करने पर उनका पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
बैठक में सर्वश्री शलभ भदौरिया, दिनेशचंद वर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश सिरोठिया, राजेन्द्र शर्मा, अरूण दीक्षित, भगवान उपाध्याय, के.के. अग्निहोत्री, प्रवीण शुक्ला, अरशद अली खान, धर्मेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा, नीरज निगम, उमाशरण श्रीवास्तव, महेश दीक्षित, डाॅ. एनबी राज, शिशुपालसिंह तोमर, दिलीपसिंह भदौरिया, सुनील सिंह , रमेश निगम, मदनमोहन मालवीय, गिरीश उपाध्याय, मधुकर शर्मा, इकराम मो., प्रेम कुशवाह, रामानंद द्विवेदी, राजेन्द्र माहेश्वरी, हरिओम पस्तोर, आदि पत्रकार उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment