Sunday 16 November 2014

मजीवी पत्रकारों के वेतनमान, सूचना के अधिकार पर मंडराता खतरा और ‘निर्वाचन के दौरान

लखनऊ: नवम्बर 14: श्रमजीवी पत्रकारों के वेतनमान, सूचना के अधिकार पर मंडराता खतरा और ‘निर्वाचन के दौरान संवाददाताओं की सुरक्षा’ आदि विषयों पर लखनऊ में अगले सप्ताह 17 नवम्बर से शुरू होने वाली इण्डियन फेडरेषन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा होगी। आई.एफ.डब्लू.जे की राष्ट्रीय परिषद के 68वें अधिवेषन को उ.प्र. के राज्यपाल श्री राम नाईक संबोधित करेंगे। सार्वजनिक कार्य मंत्री श्री षिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे। 
आई.एफ.डब्लू.जे. के प्रधान सचिव परमानन्द पाण्डेय ने आज बताया की इस तीन दिवसीय अधिवेषन का सभापतित्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव करेंगे। भारत के 26 प्रदेषों के श्रमजीवी पत्रकारों के 515 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। लखनऊ में ऐसा अधिवेषन जुलाई 1988 में हुआ था। अब 26 वर्षों बाद हो रहा है। अधिवेषन के आयोजन हेतु एक समिति बनाई गई है, इस कार्यकारिणी के अध्यक्ष आई.एफ.डब्लू.जे के राष्ट्रीय सचिव हेमन्त तिवारी है, तथा सदस्यो में हसीब सिद्धीकी और सिद्धार्थ कलहंस है। इसकी मेजबानी उत्तर प्रदेष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन करेगी। प्रतिनिधि गण नवम्बर 19 को अयोध्या का भ्रमण करेंगे।

No comments:

Post a Comment