Thursday, 13 November 2014

डियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक लखनऊ में

इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक लखनऊ में

भोपाल। इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक 17 एवं 18 नवबंर को लखनऊ उत्तर प्रदेष में आयोजित की गई है। इस संबंध में इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट के सेक्रेट्री जनरल श्री परमानंद पांडे  के अनुसार 17 एवं 18 नवंबर को उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में परिषद के 68वें सत्र की शुरूआत होगी। दो दिन तक चलने वाले इस सत्र में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर सोषल मीडिया,पत्रकारिता,मजिठिया वेतन आयोग आदि विषयों पर चर्चा होगी और प्रत्येक राज्य इकाई से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ही भाग लेने के पात्र होंगे।

इंडियन फेडरेषन वर्किंग जर्नलिस्ट से संबद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल की कार्यकारणी की आवष्यक बैठक राजंेद्र कष्यप की अध्यक्षता में हुई जिसमें राष्ट्रीय पर्रिषद की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेष इकाई की और से श्री दिनेषचंद्र वर्मा अध्यक्ष एवं संयोजक प्रदेष स्तरीय सदस्यता अभियान समिति के संयोजक सतीष सक्सेना वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष विष्वेष्वर शर्मा एवं राजेष विष्वकर्मा के नेतृत्व में लखनऊ की बैठक में मध्य प्रदेष का प्रतिनिधित्व करेंगे। भोपाल इकाई की कार्यकारणी की बैठक मंे महासचिव जवाहर सिंह कोषाध्यक्ष अनिल षर्मा को भोपाल से भाग लेंगे। प्रदेष के विभिन्न जिला इकाईयांे के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

No comments:

Post a Comment