जादूगर आनन्द ने अपनी जादुई नगरी का जाल भोपाल शहर में फैला कर शहर में धमाका कर दिया है,,,
लगभग बीस वर्षों से,प्रदेश को भोपाल में मैजिक एकेडमी की सौगात का वादा करने वाले, जादूगर आनन्द भोपालियों के जजबात भुनाने फिर भोपाल आ गये हैं,
अब सभी को इनकी चाल समझ आ गई है,कि ये सिर्फ और सिर्फ सरकार से एकेडमी के नाम पर जमीन लेकर हड़पने की मंशा रखते हैं,वरना चाहे दो कमरे में ही सही,क्या ये एकेडमी खोल नहीं सकते, इस काम में एक भोपाली अजानबाहु,जो कभी बाल बढ़ाकर चोटी बॉध लेते हैं,कभी बाल सफाचट कर गंजे हो जाते हैं,कभी भोंडी सी तॉत्रिक नुमा चुग्गी दाढ़ी बढ़ाकर,अजूबा बन जाते हैं,पूरी तरह इस छलावे में साथ हैं,,
हॉ वर्तमान में जादूगर आनन्द के लिये पत्रकारों को संभालने के नाम पर,ठेका भी इन्हीं के पास है,और इनकी कारगुजारी से उद्घाटन शो में मात्र लतीन पत्रकार दिखे,बाकी पास सब्जीफेरी वालों को जिनकी दम पर ये नेता बने हैं,उन्हें बॉट दिये,शायद अभी जादूगर को समझ नहीं आया,शहर के प्रतिष्ठित लोंगो को भी इस शो में बुलाना भूल गये,,एक प्रतिष्ठित तथा शहर की चिंता कपने वाले ब्यक्ति ने तो इस बात पर ऐतराज जताया कि,जो मैदान सिर्फ खेलकूद के लिये आरक्षित है,उस मैदान में गड्ढे खोदने की इजाजत कैसे दी गई, इस मामले को न्यायालय ले जाकर शो बंद भी करवाने वाले भी हैं,तंबू के ऊपर बिजली के तारों का फैला जाल कभी भी सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है,
जादूगर आनन्द ने फोन पर चरचा में कहा, मैं जल्द ही पत्रकारों की नाराजगी दूर करने के लिये चुटइया वाले बाबा से छुटकारा पाकर,एक फोन नम्बर दे दूंगा,जिसमें सम्पर्क कर पास की समस्या दूर हो जायेगी,,,,
जैसे ही हमें नम्बर प्राप्त होगा हम वायरल करेंगे,
जादू नगरी और जादूगर के कई ऐसे अनछुये पहलू भी आपके सामने लाते रहेंगे,जो जादू के साथ साथ कई लोगों के चाल चरित्र और चेहरों से आपको भिज्ञ करायेगा,,,,
लगभग बीस वर्षों से,प्रदेश को भोपाल में मैजिक एकेडमी की सौगात का वादा करने वाले, जादूगर आनन्द भोपालियों के जजबात भुनाने फिर भोपाल आ गये हैं,
अब सभी को इनकी चाल समझ आ गई है,कि ये सिर्फ और सिर्फ सरकार से एकेडमी के नाम पर जमीन लेकर हड़पने की मंशा रखते हैं,वरना चाहे दो कमरे में ही सही,क्या ये एकेडमी खोल नहीं सकते, इस काम में एक भोपाली अजानबाहु,जो कभी बाल बढ़ाकर चोटी बॉध लेते हैं,कभी बाल सफाचट कर गंजे हो जाते हैं,कभी भोंडी सी तॉत्रिक नुमा चुग्गी दाढ़ी बढ़ाकर,अजूबा बन जाते हैं,पूरी तरह इस छलावे में साथ हैं,,
हॉ वर्तमान में जादूगर आनन्द के लिये पत्रकारों को संभालने के नाम पर,ठेका भी इन्हीं के पास है,और इनकी कारगुजारी से उद्घाटन शो में मात्र लतीन पत्रकार दिखे,बाकी पास सब्जीफेरी वालों को जिनकी दम पर ये नेता बने हैं,उन्हें बॉट दिये,शायद अभी जादूगर को समझ नहीं आया,शहर के प्रतिष्ठित लोंगो को भी इस शो में बुलाना भूल गये,,एक प्रतिष्ठित तथा शहर की चिंता कपने वाले ब्यक्ति ने तो इस बात पर ऐतराज जताया कि,जो मैदान सिर्फ खेलकूद के लिये आरक्षित है,उस मैदान में गड्ढे खोदने की इजाजत कैसे दी गई, इस मामले को न्यायालय ले जाकर शो बंद भी करवाने वाले भी हैं,तंबू के ऊपर बिजली के तारों का फैला जाल कभी भी सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है,
जादूगर आनन्द ने फोन पर चरचा में कहा, मैं जल्द ही पत्रकारों की नाराजगी दूर करने के लिये चुटइया वाले बाबा से छुटकारा पाकर,एक फोन नम्बर दे दूंगा,जिसमें सम्पर्क कर पास की समस्या दूर हो जायेगी,,,,
जैसे ही हमें नम्बर प्राप्त होगा हम वायरल करेंगे,
जादू नगरी और जादूगर के कई ऐसे अनछुये पहलू भी आपके सामने लाते रहेंगे,जो जादू के साथ साथ कई लोगों के चाल चरित्र और चेहरों से आपको भिज्ञ करायेगा,,,,
No comments:
Post a Comment