राजेंद्र नूतनजी हिंदी पत्रकारिता में सादगी की मिसाल रहे। फक्कड़ मिजाज के नूतनजी ने मूल्यों एवं सिद्धांत आधारित पत्रकारिता को हमेशा महत्व दिया। वे निष्पक्ष पत्रकारिता के हमेशा पक्षधर रहे। युवा पत्रकारों को सदैव उन्होंने प्रोत्साहित किया। इसमें मैं भी शामिल हूं। सरल, सहज नूतनजी को क्राइम एवं राजनीतिक, विधानसभा रिपोर्टिंग में महारत हासिल थी। नवभारत, (यूएनआई) यूनीवार्ता में उन्होंने लंबे समय तक सेवाएं दी। वे यूनीवार्ता से रिटायर्ड हुए। उनकी श्रद्धांजलि सभा में आप सादर आमंत्रित हैं।
No comments:
Post a Comment