Sunday, 8 December 2013

IFWJ condemns killing of journalist Sai Reddy

Indian Federation of Working Journalist (IFWJ) has condemned the gruesome killing on Friday of Sai Reddy, an indomitable journalist of Chhattisgarh. He was a fighter and was unsparing in his reports be it the Police administration or deviant groups of Naxals. He was arrested by the Police in 2008 and the IFWJ had organized a big Dharna and demonstration for his immediate release, which was led by its President K Vikram Rao. 
 
Sai Reddy was accorded a rousing welcome by the people of the state on his release. His popularity was essentially because of his pro-people concerns and writings.
 
Telugu speaking Sai Reddy was working for the Hindi daily Desh Bandhu and he was permanently settled in Chhattisgarh. He was killed by a nondescript group of Naxals while visiting a local market of his native village in Bijapur district.
 
IFWJ demands that the State Government and the newspaper he was working with must provide adequate monetary compensation to his kin.
 
Parmanand Pandey
 
Secy.Gen. IFWJ
 

Tuesday, 3 December 2013

इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रांतीय इकाई के चुनाव विदिशा में 7 दिसंबर

भोपाल 3 दिसम्बर 2013। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट से सम्बद्व स्टेट यूनिट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रन्तिय सम्मेलन 7 दिसंबर को विदिशा के सत्संग भवन में 11 बजे होनें जा रहा है। जिसमें आई.एफ.डब्लू.जे. की मध्यप्रदेश इकाई वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के चुनाव होगें। प्रदेश इकाई के संयोजक सतीश सक्सेना के अनुसार चुनाव मध्यप्रदेश इकाई के चुनाव अधिकारी प्रेम नाराण प्रेमी एवं राजेन्द्र मेहता चुनाव कराने का दायित्व दिया गया है। इस के साथ ही प्रदेश सम्मेलन भी आहूत किया गया है इस सम्मेलन में भोपाल एवं विदिशा के अनेक पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष महेश श्रीवास्वत विशेष अतिथि रहेगें।

इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रांतीय इकाई के चुनाव विदिशा 7 दिसंबर को

 
भोपाल 3 दिसम्बर 2013। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट से सम्बद्व स्टेट यूनिट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रन्तिय सम्मेलन 7 दिसंबर को विदिशा के सत्संग भवन में 11 बजे होनें जा रहा है। जिसमें आई.एफ.डब्लू.जे. की मध्यप्रदेश इकाई वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के चुनाव होगें। प्रदेश इकाई के संयोजक सतीश सक्सेना के अनुसार चुनाव मध्यप्रदेश इकाई के चुनाव अधिकारी प्रेम नाराण प्रेमी एवं राजेन्द्र मेहता चुनाव कराने का दायित्व दिया गया है। इस के साथ ही प्रदेश सम्मेलन भी आहूत किया गया है इस सम्मेलन में भोपाल एवं विदिशा के अनेक पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष महेश श्रीवास्वत विशेष अतिथि रहेगें।

इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रांतीय इकाई का स​मेलन आगामी 7 दिस​बर को

 

भोपाल। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रांतीय समिति की बैठक 26 नव​बर 13 को संपन्न हुई  जिसमें सर्वस​मति से निर्णय लिया गया कि फेडरेशन की प्रांतीय इकाई का स​मेलन आगामी 7 दिस​बर 2013 को  आयोजित किया जाये। सम्मेलन के लिये दो जिला इकाईयों का चयन किया गया है, जिनमें विदिशा एवं उज्जैन इकाई शामिल है। समिति ने सतीश सक्सेना एवं सलमान खान को समेलन स्थल के चयन हेतु अधिकृत किया है। ये इन दोनों स्थानों  का दौरा करके समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। समिति द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि स​मेलन
के दौरान ही फेडरेशन की प्रांतीय इकाई के चुनाव संपन्न कराये जायें। इसके लिए समिति ने प्रेमनारायण प्रेमी  एवं राजेन्द्र मेहता को निर्वाचन अधिकारी  घोषित किया है। दिनांक 30 नव​बर  13 को संगठन की सदस्यता सूची का प्रकाशन किये जाने का निर्णय भी लिया गया है।

Friday, 15 November 2013

National Press Day – The 16th of November – is symbolic of a free and responsible press in India.

National Press Day – The 16th of November – is symbolic of a free and responsible press in India. This was the day on which the Press Council of India started functioning as a moral watchdog to ensure that not only did the press maintain the high standards expected from this powerful medium but also that it was not fettered by the influence or threats of any extraneous factors. Though there are several Press or Media Councils world over, the Press Council of India is a unique entity in as-much-as this is the only body to exercise an authority even over the instruments of the state in its duty to safeguard the independence of the press.

Recommending the establishment of Press Council in 1956 the Ist Press Commission had concluded that the best way of maintaining professional ethics in journalism would be to bring into existence a body with statutory authority, of people principally connected with industry whose duty it would be to arbitrate. To this end the Press Council of India was established and the body that was evolved since November 16, 1966 has not belied the objective.

November 16 therefore personifies a responsible and free press in the country. All those who cherish it, so commemorate the day. The National Press Day on November 16 every year is commemorated in befitting manner by the Council. Since the year 1997 following Seminars have been organized by the Press Council on occasion of National Press Day (November 16).

Two day Seminar on November 16-17, 1997 on a) 50 years of Press in India – A Critical Review, b) Attacks on the freedom of the Press and c) Right to Information; Two day Seminar on November 16-17, 1998 on Role of Media in Crises Situations (Sub-Topics)– Constitutional Crises, Political Crises, Economic Crises, Social Crises, Security Crises and Threats to the Freedom of the Press on Internal and External; November 16,1999 “ Media and Society” (Sub-Topics)-a) Role of Media in nurturing awareness of fundamental duties among citizens b) Role of Media in preserving rich composite heritage and tradition of the country and in promoting democracy c) Media’s role in arousing popular conscience to promote peace, harmony and brotherhood transcending barriers of caste, religion and sectional interests ; November 16, 2000 on “Role of Media : Preparing People to Cope with Disasters” ; November 16, 2001 on “Projection of Women by Media in Present Day Context” & “Occupational Hazards Faced by Mediapersons in Conflict Situations: Relief and Rehabilitation Measures in Fatal Cases”; Inaugural Function and Release of Souvenir on “Future of India : Role of Media” on the eve of National Press Day on November 15, 2002.

Monday, 11 November 2013

श्रमजीवी पत्रकारों के लिये सर्वप्रथम यह होना चाहिये कि सत्ता में आने पर मजीठीया वेतन आयोग की सिफारिशें मध्यप्रदेश के

 मध्य प्रदेश चुनाव अवसर पर कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र में पत्रकारों को लालीपाॅप दिखाने की कोशिश की गई है।
वास्तविक श्रमजीवी पत्रकारों के लिये सर्वप्रथम यह होना चाहिये कि सत्ता में आने पर मजीठीया वेतन आयोग की सिफारिशें मध्यप्रदेश के

सभी समाचार पत्रों पर कड़ाई से लागू की जावेंगी । पिछली कांग्रेसी सरकारों ने समाचार पत्र के मालिकों से डरकर और उनको अन्य औद्योगिक

सुविधाएं एवं जमीने देकर या उनके अन्य व्यवसायिक उद्योंगों में सहयोग करके पिछले 40 वर्षो से श्रमजीवी पत्रकारों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से

वंचित कर रखा है। कांग्रेस के मुख्य नेताओं को चाहिये कि मजीठीया पत्रकार वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा का पक्का वादा

मध्यप्रदेश के पत्रकारों से करें।

राजेन्द्र कश्यप संयोजक वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सदस्यता छानबीन समिति संभागीय इकाई भोपाल

Friday, 8 November 2013

15 नवबंर 2013 भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता प्राप्ति की अंतिम तिथि घोषित ।

15 नवबंर 2013 भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता प्राप्ति की अंतिम तिथि घोषित ।

फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट इंडियन वर्किंग जर्नलिस्ट की मध्य प्रदेश इकाई के संयोजक सतीश सक्सेना ने स्टेट यूनिट की भोपाल इकाई की सदस्यता प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 नवबंर घोषित की गई है। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कश्यप से सदस्यता फार्म जमा किये जा सकते हैं।

राजेन्द्र कश्यप संयोजक वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल सदस्यता, छानबीन समिति भोपाल संभागीय इकाई (आईएफडब्ल्यूजे) 
एमआईजी 11/4 गीतांजली काम्पलेक्स हजेला अस्पताल क पास पी एण्ड टी चैराहा भोपा