Important Link
Impo rtant Link
Office Address
- T/303, Anand Manglam Apartment Vijay Nagar, Lalghati, Bhopal-30
akbhargavjee@gmail.com
9039727270
9630279777
न से इस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ द्वारा श्री लंकाई पत्रकारों के शिष्टमंडल के स्वागत में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया। इस मौके पर आई.एफ.डब्लू.जे. के राष्ट्रीय सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी.बी.यादव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रो .राम मोहन पाठक, सोनभद्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी और प्रदीप नारायण राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के सम्पादक नागेन्द्र और सहारा मीडिया हेड देवकी नन्दन मिश्र ने दोनों देशों के बेहतर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला । पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन | |
| भोपाल : सोमवार, नवम्बर 3, 2014, 17:35 IST | |
|
राज्य शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। यह समिति आदेश जारी होने की दिनांक से दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।
समिति के निम्न सदस्य होंगे श्री अरूण चौहान दैनिक पत्रिका भोपाल, श्री मनीष दीक्षित दैनिक भास्कर भोपाल, श्री रंजन श्रीवास्तव हिन्दुस्तान टाइम्स भोपाल, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय भोपाल, श्री रवीन्द्र वाजपेयी म.प्र. हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर, श्री लोकेन्द्र पाराशर स्वदेश ग्वालियर, श्री प्रवीण खरीवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर, श्री ब्रजेश राजपूत एबीपी न्यूज भोपाल, श्रीमती दीप्ति चौरसिया इंडिया न्यूज भोपाल, श्री रामबिहारी मिश्र दैनिक जागरण रीवा, श्री पवन शर्मा नवभारत सागर, श्री अमित जैन आज तक भोपाल, श्री आशीष चौबे पी-7 भोपाल, श्री गिरीश उपाध्याय स्वतंत्र पत्रकार भोपाल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नवदुनिया भोपाल, सुश्री सुचांदना गुप्ता टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल, श्री प्रभु पटेरिया न्यूज एक्सप्रेस भोपाल, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे भोपाल, श्री जगदीप सिंह बैस नया इंडिया भोपाल, श्री मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्तान समाचार भोपाल, श्री पी. सुंदरराजन द हिन्दू, श्री अनुराग उपाध्याय इंडिया टीवी भोपाल, श्री दीपक शर्मा प्रतिवाद डॉट कॉम भोपाल और श्री महेन्द्र गगन साप्ताहिक पहले-पहल भोपाल
|
ीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी ताजा उम्मीदों की तस्दीक करते हैं । श्री सिन्हा श्रीलंका के राजनेताओं के साथ ही अफसरों और पत्रकारों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं । 1981 बैच के आईएफएस अधिकारी श्री सिन्हा अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा जी के सुपुत्र हैं जो असम तथा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं ।मूलतः पटना के निवासी श्री सिन्हा का ननिहाल मेरे गांव से दस किलोमीटर दूर सुल्तानपुर जिले के छीतेपट्टी गांव में है जहां उनके नाना द्वारा करीब पांच दशक पहले स्थापित इंटर कॉलेज में अभी भी सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं।श्री सिन्हा जल्द ही सचिव स्तर पर प्रोन्नत होने वाले हैं और उन्होंने वादा किया है कि अगली बार स्वदेश लौटने पर ननिहाल अवश्य चलेंगे।इसी कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर एम श्रीवास्तव की सुपुत्री ईशा श्रीवास्तव से भी मुलाकात हुई जो बचपन में मेरी कालोनी में रह चुकी हैं।ईशा फिलहाल भारतीय उच्चायोग में सेक्रेटरी फर्स्ट ( प्रेस एवं सूचना ) के तौर पर तैनात हैं और भारतीय पत्रकारों के इस दौरे में उनका विशेष सहयोग रहा।ताज समुद्र होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में एक और पुराने मित्र से मिलना सुखद रहा। इलाहाबाद निवासी अभिषेक दयाल 1997 बैच के आईआईएस अधिकारी हैं जो कोलम्बो में प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के तौर पर तैनात हैं । अत्यंत शालीन और मृदुभाषी अभिषेक और मैने साल 2000- 2001 में डीडी न्यूज में साथ काम किया है।IFWJ के महासचिव श्री परमानन्द पाण्डेय, उपाध्यक्ष सत्य पारीक, महिला सचिव नमिता बोरा के साथ ही श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुदिता करियाकरवना , फॉरेन सेक्रेटरी कुरलू करियाकरवना, उपाध्यक्ष हर्षा बी अबेकून और श्रीलंकाई मीडिया के वरिष्ठ संपादकों एवं अन्य पत्रकारों ने भारत- श्रीलंका के रिश्तों पर उच्चायुक्त से खुलकर बातचीत की। उम्मीद है कि दिसम्बर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज श्रीलंका का दौरा करेंगी और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी मुल्क जाएगें।